Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार क्राइम: छपरा में दिनदहाड़े हुई बैंक लूट, अपराधियों ने ग्रामीण बैंक की शाखा को बनाया निशाना

बिहार क्राइम: छपरा में दिनदहाड़े हुई बैंक लूट, अपराधियों ने ग्रामीण बैंक की शाखा को बनाया निशाना

पटना: बिहार के छपरा जिले में बेखौफ अपराधियों का आतंक जारी है। अपराधी एक के बाद एक लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं. बैंक में बनाया बंधक, फिर लुटे पैसे ताजा मामला सोनपुर का है जहां उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लगभग छह लाख रुपये की […]

सांकेतिक तस्वीर
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2022 16:20:33 IST

पटना: बिहार के छपरा जिले में बेखौफ अपराधियों का आतंक जारी है। अपराधी एक के बाद एक लूट की वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं.

बैंक में बनाया बंधक, फिर लुटे पैसे

ताजा मामला सोनपुर का है जहां उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बुधवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लगभग छह लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला दी है.बैंक में सात की संख्या में घुसे अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

Inkhabar

मामले की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. ASP अंजनी कुमार पहुंचे ने बताया कि अपराधियों ने बैंक कर्मियों को डरा धमका कर पांच लाख 96 हजार रुपये लूट लिए. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सभी लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है

गौरतलब है कि बीते दिनों में छपरा में लूट की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले भी शहर के भगवान बाजार स्थित ज्वेलर्स में लगभग डेढ़ करोड़ की हुई लूट के मामले में भी पुलिस ने अभी तक किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं इस ताजा लूट के मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं

बढ़ते लूट पाट की वारदात से पुलिस हरकत में

लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर कारोबारियों में दहशत का माहौल है. SP संतोष कुमार ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए SIT ने तहकीकात शुरू कर दी है जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags