Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: कटिहार गोलीकांड में मरने वालों की संख्या 2 हुई, डीएम ने की पुष्टि

बिहार: कटिहार गोलीकांड में मरने वालों की संख्या 2 हुई, डीएम ने की पुष्टि

पटना। बिहार के कटिहार में हुए गोलीकांड में मरने वालों की संख्या दो हो गई है. कटिहार के डीएम रवि प्रकाश ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. मामले की जांच की जा रही है. भीड़ को आक्रोशित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई […]

(कटिहार गोलीकांड)
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2023 22:42:44 IST

पटना। बिहार के कटिहार में हुए गोलीकांड में मरने वालों की संख्या दो हो गई है. कटिहार के डीएम रवि प्रकाश ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. मामले की जांच की जा रही है. भीड़ को आक्रोशित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कटिहार के SP ने ये कहा

कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ लोग यहां बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच अचानक भीड़ आक्रोशित हो गई और पत्थरबाजी करने लगी. इसके बाद पुलिस को आत्मरक्षा के लिए फायरिंग करनी पड़ी. एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

क्या है पूरी घटना जानिए

बता दें कि बिहार के कटिहार में आज दोपहर 12:30 बजे बिजली कटौती के खिलाफ एक हजार से अधिक लोग प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे थे. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिजली दफ्तर का घेराव करते हुए प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय का मेन रोड जाम करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उन पर भी पथराव करना शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया गया लेकिन भीड़ फिर भी नहीं मानी तो गोली चला दी.

नीतीश कुमार को बिहार और बिहारियों की चिंता नहीं – चिराग पासवान