Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar: पटना में राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, लालू यादव को दिया नोटिस

Bihar: पटना में राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, लालू यादव को दिया नोटिस

पटना: बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पटना में स्थित राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची. इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को समन दिया है. बताया जा रहा है कि यह नोटिस लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिया गया […]

(राबड़ी देवी-लालू प्रसाद यादव)
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2024 16:19:06 IST

पटना: बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पटना में स्थित राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची. इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को समन दिया है. बताया जा रहा है कि यह नोटिस लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिया गया है. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव फिलहाल अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में रहते हैं.

क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला

नौकरी के बदले जमीन का घोटाला 15 साल पहले का है। केंद्र में यूपीए की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री थे. सीबीआई का कहना है कि लोगों को रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्सटीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया था. जब इनका जमीन को लेकर सौदा हो गया तो उनकी नौकरी रेगुलर कर दी गयी.

सीबीआई जांच के दौरान ये बात सामने आयी कि रेलवे में सब्सटीट्यूट भर्ती का कोई विज्ञापन या पब्लिक नोटिस जारी नहीं हुआ था. वहीं जिन परिवारों ने लालू यादव को अपनी जमीन दी उनके सदस्यों को जयपुर, हाजीपुर, जबलपुर, कोलकाता, मुंबई और जबलपुर में नियुक्त किया गया था. इसे लेकर सीबीआई का कहना है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे उन्होंने जमीन के बदले 7 अयोग्य उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी दी थी.