Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • HMPV वायरस को लेकर बिहार एक्शन मोड में, यूपी में सीएम योगी ने बुलाई बैठक

HMPV वायरस को लेकर बिहार एक्शन मोड में, यूपी में सीएम योगी ने बुलाई बैठक

कोरोना के बाद चीन से फैलने वाली नई बीमारी एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) ने भारत में दस्तक दे दी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. वहीं बिहार सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत सभी जिलों को कोविड-19 जैसी तैयारियां करने का निर्देश दिया है.

HMPV
inkhbar News
  • Last Updated: January 7, 2025 09:52:35 IST

नई दिल्ली: कोरोना के बाद चीन से फैलने वाली नई बीमारी एचएमपीवी (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) ने भारत में दस्तक दे दी है। गुजरात, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में इसके मामले सामने आने के बाद सरकारें सतर्क हो गई हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं. मंगलवार यानी आज सुबह 11 बजे को मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारियों संग इस नई बीमारी को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान एचएमपीवी के रोकथाम चर्चा की जाएगी। वहीं इससे पहले सीएम योगी ने 9.15 बजे सूचना विभाग की बैठक बुलाई है.

देश में अब तक कितने मामले

अब तक भारत में एचएमपीवी के छह मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद में दो महीने का बच्चा संक्रमित पाया गया, जो राजस्थान से इलाज के लिए आया था। कर्नाटक में तीन और आठ महीने के बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पश्चिम बंगाल में भी पांच महीने के एक बच्चे का इलाज जारी है। वहीं तमिलनाडु के चेन्नई में दो बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।

राज्यों की तैयारी

उत्तर प्रदेश में इस वायरस को लेकर व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक में रोकथाम के उपायों पर चर्चा करेंगे। बिहार सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत सभी जिलों को कोविड-19 जैसी तैयारियां करने का निर्देश दिया है और इस वायरस के खिलाफ एक्शन की पूरी तैयारी कर रही है. स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयों, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।

Yogi Adityanath

इसके अलावा दिल्ली में स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पतालों को फ्लू जैसे लक्षण वाले मरीजों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है। गंभीर मामलों के सैंपल पुणे की लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे। गुजरात सरकार ने एडवाइजरी जारी करने की घोषणा की है। इसके साथ ही महाराष्ट्र भी हाई अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से न घबराने की बात कही है।

HMPV के लक्षण और बचाव

इसके लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया शामिल हैं। यह वायरस खांसने, छींकने, संक्रमित व्यक्ति को छूने या संक्रमित वस्तुओं के संपर्क में आने से फैलता है।

बचाव के उपाय

  • हाथों को साबुन और पानी से धोएं।
  • गंदे हाथों से आंख, नाक और मुंह न छुएं।
  • संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें।
  • खांसते और छींकते समय मुंह को ढकें।
  • बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों का विशेष ध्यान रखें।

वायरस का इलाज

एचएमपीवी का कोई विशेष इलाज या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। मरीजों का इलाज लक्षणों के आधार पर किया जाता है। पर्याप्त आराम, ज्यादा पानी पीना और गंभीर मामलों में ऑक्सीजन सपोर्ट देना उपचार का हिस्सा है। विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, बचाव और सतर्कता ही इसे रोकने का सबसे अच्छा तरीका है।

ये भी पढ़ें: मौसम का हाल: दिल्ली NCR में ठंड का कहर जारी, बिहार में येलो अलर्ट

Tags