Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar Mokama Girls Missing: बिहार के मोकामा के शेल्टर होम से फरार 6 लड़कियां दरभंगा में मिलीं, सातवीं की तलाश जारी

Bihar Mokama Girls Missing: बिहार के मोकामा के शेल्टर होम से फरार 6 लड़कियां दरभंगा में मिलीं, सातवीं की तलाश जारी

Bihar Mokama Girls Missing: बिहार के मोकामा स्थित बालिका सुधार गृह से भागीं 7 लड़कियों में से 6 को कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार शाम दरभंगा में खोज निकाला गया. इनमें से 5 लड़कियां मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह यौन शोषण की पीड़िता हैं. लड़कियों के भागने से प्रशासन में हंगामा मच गया था, जिसके बाद खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की देखरेख में आसपास के जिलों में खोजबीन की गई और 6 लड़कियों को ढूंढ निकाला गया. सातवीं लड़की की तलाश जारी है.

Bihar Mokama Shelter Home Girls Missing
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2019 14:29:02 IST

पटना. बिहार के मोकामा स्थित बालिका सुधार गृह से फरार 7 में से 6 लड़कियों को पुलिस ने खोज निकाला है. इन लड़कियों के फरार होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इस केस पर नजर रखी और ट्रेन-बसों की तलाशी ली गई. आखिरकार शनिवार शाम 6 लड़कियों को दरभंगा में पकड़ा गया. वहीं सातवीं लड़की की तलाश जारी है और पुलिस ने जल्द से जल्द खोजने का दावा किया है. इन लड़कियों के खोने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी. मोकामा स्थित ये बालिका सुधार गृह नाजरथ अस्पताल द्वारा संचालित किया जाता है. कहा जा रहा है कि नाजरथ सोसायटी की एनजीओ की लापरवाही के कारण ही लड़कियां फरार हुई थीं.

फरार 7 लड़कियों में से 5 लड़कियां मुजफ्फरपुर रेप कांड की पीड़ित थीं. शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पटना के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कुमार रवि ने बताया कि लड़कियां ग्रिल काटकर फरार हुई हैं. इन लड़कियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है और इनके खोने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. बता दें कि इस बालिका गृह में पुलिस प्रशासन को जाने की इजाजत नहीं दी जाती थी. मुजफ्फरपुर कांड के बाद इन लड़कियों को मोकामा बालिका सुधार गृह में रखा गया था और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जाती थी. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की जांच सुप्रीमं कोर्ट की निगरानी में हो रही है और इस मामले में कई बार नीतीश कुमार सरकार को फटकार लग चुकी है.

पुलिस प्रशासन का कहना है कि कई बार लड़कियों से जांच के लिए पूछताछ करने गए अधिकारियों का सोसायटी ने सहयोग नहीं किया. यहां तक की वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी मिलने से मना कर दिया जाता था. बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ रेप का मामला सामने आया था. इसके बाद वहां से लड़कियों को निकाल कर अलग-अलग शेल्टर होम में भेज दिया गया था. जिनमें से एक मोकामा स्थित बालिका गृह भी था.

Congress Disrespect CRPF Martyrs: पुलवामा शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेताओं ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे पर उड़ाए नोट, वीडियो वायरल

Bengaluru Aero India Show Fire: बेंगलुरु एयरो इंडिया शो में बड़ा हादसा, पार्किंग में आग लगने से 100 गाड़ियां जलकर खाक

Tags