Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar News: बिहार में अपराधियों का दुस्साहस, पूर्व विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या

Bihar News: बिहार में अपराधियों का दुस्साहस, पूर्व विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या

पटनाः बिहार में अपराधि फिर से बेखैफ हो गए हैं। आम जनता के साथ-साथत नेताओं को अपराधि अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा घटना बिहार के बैशाली जिले के लालगंज से है। जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने लोजपा के पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई मुकेश साह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना […]

Bihar News: बिहार में अपराधियों का दुस्साहस, पूर्व विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2024 22:30:07 IST

पटनाः बिहार में अपराधि फिर से बेखैफ हो गए हैं। आम जनता के साथ-साथत नेताओं को अपराधि अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा घटना बिहार के बैशाली जिले के लालगंज से है। जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने लोजपा के पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई मुकेश साह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बाईपास सब्जी मंडी के समीप की है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मुकेश साह को लगभग एक दर्जन गोली मारी है, जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उन्हें आनन फानन में हाजीपुर में एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

बता दें कि मृतक मुकेश साह लोजपा के पूर्व विधायक राजकुमार साह और लालगंज नगर परिषद के वर्तमान मेयर कंचन साह का भाई थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मुकेश साह अपने कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे तभी बाइक सवार एक युवक ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और इसी बीच अपराधी फरार हो गए। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मौके से लगभग एक दर्जन खोखा बरामद किया गया है जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ेः