Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar News: मोतिहारी में महिला समेत उसके 3 बच्चों की हत्या, पति ही बना परिवार की मौत का कारण

Bihar News: मोतिहारी में महिला समेत उसके 3 बच्चों की हत्या, पति ही बना परिवार की मौत का कारण

पटना: मोतिहारी में एक महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी गई. यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही की है। पति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना बवेरिया के पहाड़पुर गांव की है। मामले के बाद इलाके […]

Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2024 12:09:58 IST

पटना: मोतिहारी में एक महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या कर दी गई. यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही की है। पति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना बवेरिया के पहाड़पुर गांव की है। मामले के बाद इलाके में दहशत फैल गई. आस-पास भीड़ का जमावड़ा भी लगा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पति-पत्नी का हुआ था विवाद

स्थानीय लोगों ने बताया की गुरुवार रात को पति-पत्नी में विवाद हुआ था। देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पति ने महिला और उसकी तीन बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और इस घटना को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने जानकारी दी कि पति द्वारा पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के मामले की जांच की जा रही है. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है. कुछ लोगों से पूछताछ भी चल रही है. इस संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें –

Railway News: राज्यरानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें चलेंगी लेट, रेलवे ने जारी की समय सारिणी