Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar News: बेगूसराय के बैंक में डकैती, बदमशों ने लूट लिए 20 लाख रुपए

Bihar News: बेगूसराय के बैंक में डकैती, बदमशों ने लूट लिए 20 लाख रुपए

नई दिल्लीः बेगूसराय में गुरुवार यानी 21 मार्च सुबह 5 बदमाशों ने हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में लूटपाट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पांच बदमाश बैंक में ग्राहक बनकर घुसे और 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इलाके में काफी दहशत का माहौल है। बदमाशों ने हथियार […]

Bihar News: बेगूसराय के बैंक में डकैती, बदमशों ने लूट लिए 20 लाख रुपए
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2024 13:54:50 IST

नई दिल्लीः बेगूसराय में गुरुवार यानी 21 मार्च सुबह 5 बदमाशों ने हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में लूटपाट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पांच बदमाश बैंक में ग्राहक बनकर घुसे और 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इलाके में काफी दहशत का माहौल है। बदमाशों ने हथियार के दम पर स्टाफ बंधक बना लिया।

कर्मचारियों को भी बंधंक बनाया गया

बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। साथ ही ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है। एसपी और डीएसपी मामले की जांच में जुट गए हैं। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेगूसराय के हर हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में 5 की संख्या में ग्राहक के रूप में आए बदमाशों ने लूटपाट मचा दी। कर्मचारियों को बदमाशों ने हथियार के दम पर बंधंक बना लिया।

बेगूसराय में एचडीएफसी के दो ब्रांच है

बता दें कि बेगूसराय में एचडीएफसी बैंक के दो ब्रांच हैं। पहला ब्रांच कचहरी रोड में है तो दूसरा ब्रांच हर हर महादेव चौक पर है। वहीं डकैती हर हर महादेव चौक वाले बैंक में हुई है। बैंक डकैती की सूचना मिलने पर बेगूसराय-खगड़िया के डीआईजी राशिद जमा भी मौके पर पहुंचे हैं। वे पूरी गहनता से मामले की जांच में लग गए हैं।