Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार सियासी संकट: कांग्रेस ने JDU के सामने रखी ये बड़ी शर्त, कहा- BJP के साथ सरकार नहीं चला पा रहे नीतीश कुमार

बिहार सियासी संकट: कांग्रेस ने JDU के सामने रखी ये बड़ी शर्त, कहा- BJP के साथ सरकार नहीं चला पा रहे नीतीश कुमार

  पटना। बिहार में इस समय सियासी गलयारों में हलचल मची हुई है। असल में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद से ही भाजपा-जेडीयू गठबंधन पर संकट के बादल मंडराने लगें हैं। माना जा रहा है कि बहुत जल्द बिहार में नए गठबंधन के साथ नई सरकार बन सकती है। […]

Mission 2024
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2022 11:05:48 IST

 

पटना। बिहार में इस समय सियासी गलयारों में हलचल मची हुई है। असल में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद से ही भाजपा-जेडीयू गठबंधन पर संकट के बादल मंडराने लगें हैं। माना जा रहा है कि बहुत जल्द बिहार में नए गठबंधन के साथ नई सरकार बन सकती है। मंगलवार यानि आज जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक में अंतिम फैसला हो सकता है। इसी बीच कांग्रस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने नीतीश का साथ देने के लिए कुछ शर्ते रख दी है।

कांग्रेस ने JDU से रखी शर्त

बता दें कि कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि, अभी कांग्रेस और वाम दल के सभी विधायक राबड़ी आवास जा रहे हैं. वहीं पर महागठबंधन की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार NDA से अलग होंगे तो हम लोग उनका पूर्ण रूप से समर्थन करेंगे.

महागठबंधन नीतीश को ही मुख्यमंत्री बनाएगा

वहीं, कांग्रेस के नेता ने कहा कि, महागठबंधन नीतीश को ही मुख्यमंत्री बनाएगा लेकिन हमलोग तब समर्थन करेंगे जब वो NDA से दूर होंगे. शर्मा ने कहा कि जेडीयू से हमलोगों की कोई बातचीत नहीं हुई है, ना कांग्रेस ने जेडीयू से संपर्क किया है. नीतीश के फैसले का हम लोग इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद ही कोई फैसला हो पाएगा।

बीजेपी नीतीश को काम नहीं करने दे रही है

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अजित शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार BJP के साथ ठीक से सरकार नहीं चला पा रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी सभी के सामने चरम पर है. स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. कानून व्यवस्था खराब हुई पड़ी है. असल में BJP नीतीश को काम ही नहीं करने देती है।

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल