Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar Politics: बिहार में फिर से नीतीशे कुमार, पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने दी प्रतिक्रिया

Bihar Politics: बिहार में फिर से नीतीशे कुमार, पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्लीः बिहार में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक का रविवार को पटाक्षेप हो गया और नीतीश कुमार ने नौंवी बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार ने राजद को झटका देते रविवार यानी 28 […]

कौन होगा बीजेपी का नया अध्यक्ष
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2024 19:04:21 IST

नई दिल्लीः बिहार में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी उठापटक का रविवार को पटाक्षेप हो गया और नीतीश कुमार ने नौंवी बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार ने राजद को झटका देते रविवार यानी 28 जनवरी की सुबह सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि बिहार में बनी राजग की सरकार राज्य में लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।

क्या बोले जेपी नड्डा

बिहार मे जदयू के साथ सरकार बनाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि डबल इंडन की सरकार का बेहतर प्रभाव होगा। हमार गठबंधन विकास के लिए जरुरी है। नीतीश कुमार का वापस मेरे साथ आना बिहार के लिए सुखद है। उन्होंने कहा कि बिहार में जब-जब एनडीए की सरकार रही है तब-तब तेजी से विकास हुआ है। जनता ने एनडीए सरकार को जनादेश दिया था। वहीं सीएम योगी ने भी नीतीश कुमार को नौवीं बार सीएम बनने पर बधाई दिया है।

ये भी पढेः