Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar Politics: पशुपति पारस ने कर दिया स्पष्ट, बिहार में 31 जनवरी से एनडीए की सरकार

Bihar Politics: पशुपति पारस ने कर दिया स्पष्ट, बिहार में 31 जनवरी से एनडीए की सरकार

नई दिल्लीः बिहार में नीतीश कुमार को लेकर स्थिति लगभग साफ हो गई है और तय हो चुका है वो भाजपा के साथ सरकार बना रहे हैं। इस बात को और बल तब मिल गया जब एनडीए में सहयोगी एलजेपी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने राजनीतिक उथल-पुलथ को लेकर बड़ा दावा कर […]

Bihar Politics: पशुपति पारस ने कर दिया स्पष्ट, बिहार में 31 जनवरी से एनडीए की सरकार
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2024 18:56:51 IST

नई दिल्लीः बिहार में नीतीश कुमार को लेकर स्थिति लगभग साफ हो गई है और तय हो चुका है वो भाजपा के साथ सरकार बना रहे हैं। इस बात को और बल तब मिल गया जब एनडीए में सहयोगी एलजेपी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने राजनीतिक उथल-पुलथ को लेकर बड़ा दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि सबकुछ स्पष्ट हो गया, 31 जनवरी से बिहार में एनडीए की सरकार होगी। इससे पहले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भी दावा किया था सबकुछ साफ हो गया है हम भाजपा के साथ सरकार बना रहे हैं।

24 घंटे इंतजार करें

पशुपति पारस ने कहा कि सबकुछ साफ हो गया है 34 घंटे का इंतजार किजिए। उन्होंने कहा कि बिहार के हित में फैसला आने वाला है। 24 घंटे के अंदर बिहार के हित में बहुत अच्छा होगा। अभी राज्य में जो राजनीतिक माहौल है इससे सबकुछ साफ हो गया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। बता दें कि पारस इस वक्त अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

आसानी से नहीं होने देंगे खेलाः तेजस्वी

इस बीच बिहार के सियासी उथलपुथल पर तेजस्वी यादव का भी बड़ा बयान आया है। उन्होंने विधायकों की मीटिंग के बाद कहा कि जनता ही मालिक है। हम लोगों को जनता के लिए काम करना है। जनता के बीच जाकर बताना है कि सरकार ने उनके लिए क्या-क्या किया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि इतनी आसानी से पाला बदलने नहीं देंगे। बता दें कि शनिवार यानी 27 जनवरी को आरजेडी विधायकों की बैठक हुई थी। जिसमें लालू यादव और तेजस्वी यादव मौजूद थे। इसके साथ भाजपा विधायको की भी बैठक पटना में हुई थी।

ये भी पढ़ेः