Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेलवे टेंडर घोटाले मामले में पूछताछ के लिए ED के दफ्तर पहुंचीं राबड़ी देवी

रेलवे टेंडर घोटाले मामले में पूछताछ के लिए ED के दफ्तर पहुंचीं राबड़ी देवी

Irctc Hotel Tender Scam: लगातार छह समन को नजरअंदाज बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आजेडी प्रमुख लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी अंत में शनिवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के सामने पेश हो गई हैं. टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ के लिए राबड़ी देवी मीसा भारती के साथ ED के दफ्तर पहुंचीं. ईडी के अधिकारियों का एक दल पटना में रेलवे होटल आवंटन घोटाला (आईआरसीटीसी) मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ करेगा.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री (फोटो साभार एएनआई)
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2017 12:18:05 IST

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी  और आजेडी प्रमुख लालू यादव की पत्नी लगातार छह समन को नजरअंदाज करने के बाद शनिवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के समकक्ष पेश हुई. राबड़ी देवी टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ के लिए मीसा भारती के साथ ED दफ्तर पहुंचीं.  ईडी के अधिकारियों का एक दल आज पटना में रेलवे होटल आवंटन घोटाला (आईआरसीटीसी) मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ करेगा. बता दे कि इससे पहले, राबड़ी को ईडी ने आईआरसीटीसी मामले में पूछताछ करने के लिए 6 बार समन भेज चुका था, लेकिन राबड़ी पेश नहीं हुई. अब जाकर वो ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हुई हैं. हालांकि इसी मामले में ईडी ने राबड़ी के बेटे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से दो बार 13 नवंबर और 10 अक्टूबर को पूछताछ की थी. कुछ ही देर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम अपने पटना स्थित कार्यालय में उनसे पूछताछ करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक राबड़ी से आज 55 सवाल पूछे जाएंगे.

बता दें सीबीआई ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ 5 जुलाई को भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. दरअसल यह मामला 2006 का है जिसमें रांची और पुरी में भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के दो होटलों के आवंटन अनुबंध में कथित अनियमितताएं सामने आई थी. उस समय लालू यादव यूपीएल सरकार में रेलवे मंत्री भी थे.

जिसके बाद ईडी ने 27 जुलाई को सीबीआई द्वारा एफआईआर के तहत पीएमएलए के अंतर्गत एक मामला दर्ज किया था. उसके बाद से ईडी फर्जी कंपनियों के माध्यम से हस्तांतरित किए गए धन की जांच कर रहा है. ईडी ने इससे पहले इस मामले में अहलूवालिया कॉन्ट्रेकटर्स के प्रमोटर बिक्रमजीत सिंह अहलूवालिया से भी पूछताछ कर चुका है. पटना में पूछताछ मामले पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ED का काम है पूछताछ करना. ये सारे लोग पूछताछ करते रहें हैं, लेकिन हमलोग किसी से भी डरने वाले नहीं हैं. लालू  ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ED पूछताछ करते रहती है सब बीजेपी करवा रही है. ED ने मुझे दिल्ली बुलाया था, हमने कहा था पूछना है तो यही पूछताछ करो.

लालू प्रसाद यादव ने नीतीश के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश को जनता के सामने जाकर बात करने में परेशानी हो रही है. नीतीश कुमार जनता से डर रहे है.

दिल्ली: भारतीय रेल पर कोहरे का कहर, 25 ट्रेन लेट 6 रद्द कई के समय में बदलाव

 

Tags