Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: शख्स को छुड़ाने थाने पहुंचा राजद नेता का बेटा, डीएसपी से की बदसलूकी

बिहार: शख्स को छुड़ाने थाने पहुंचा राजद नेता का बेटा, डीएसपी से की बदसलूकी

बिहार: पटना। बिहार के पीरबहोर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम राजद के पूर्व एमएलसी अनवर अली के बेटे और वार्ड पार्षद अफसर अली को हिरासत में ले लिया। अली पर डीएसपी से बदसलूकी और थाने में हंगामा करने का आरोप है। दुकानदार को छुड़ाने थाने आया बीते गुरुवार की रात पटना मार्केट […]

Bihar-RJD leader
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2022 13:02:34 IST

बिहार:

पटना। बिहार के पीरबहोर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम राजद के पूर्व एमएलसी अनवर अली के बेटे और वार्ड पार्षद अफसर अली को हिरासत में ले लिया। अली पर डीएसपी से बदसलूकी और थाने में हंगामा करने का आरोप है।

दुकानदार को छुड़ाने थाने आया

बीते गुरुवार की रात पटना मार्केट के पास कुछ संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। संदिग्धों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसी मामले में घटनास्थल पर मौजूद एक दुकानदार को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई। दुकानदार को छुड़ाने के लिए अफसर अली थाने पहुंचा। अफसर अली उसे छोड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगा।

वीडियो की जांच में लगी पुलिस

पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीउलहक ने जानकारी देते हुए कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी जांच पुलिस पिछले दस दिनों से कर रही थी। वीडियो में एक शख्स फायरिंग कर रहा था। जिसे पकड़ने पुलिस की टीम गुरुवार की रात पटना मार्केट के मीना बाजार गई थी।

लौटते वक्त पुलिस पर हमला

मीना बाजार से लौटते वक्त वहीं खड़े चार युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने चार में से दो को पकड़ लिया। थाने आने वक्त शिया मस्जिद गली के पास कुछ लोगों ने हुजूम बनाकर पुलिस पर हमला कर दिया और पकड़े गए युवकों को छुडा ले गए। इस दौरान एक सिपाही को काफी चोटें लगी।

डीएसपी से की बदसलूकी

गुरुवार की रात जहां घटना हुई थी, वहां के एक दुकानदार को थाने लाए। जिसे छुड़ाने वार्ड पार्षद अफसर अली थाने पर आकर दुकानदार को छोड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगा। थाने में डीएसपी भी मौजूद थे। जिनके साथ अफसर अली ने बदसलूकी की। इसी के चलते अफसर अली को हिरासत में रखा है।

अली की गिरफ्तारी नहीं हुई

थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि राजद नेता के बेटे अफसर अली को सिर्फ डिटेन किया गया है। उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना