Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुजफ्फरपुर के SSP विवेक कुमार के पैतृक घर पर बिहार विजलेंस का छापा, लाखों रुपये कैश बरामद

मुजफ्फरपुर के SSP विवेक कुमार के पैतृक घर पर बिहार विजलेंस का छापा, लाखों रुपये कैश बरामद

बिहार में पूर्णतया शराबबंदी है. ऐसे में राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में बहुत शराब पकड़ी जा रही थी. इस पर सरकार को शक हुआ तो एसएसपी विवेक कुमार निशाने पर आ गए. एसएसपी विवेक कुमार बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में तैनात हैं. विवेक कुमार पर शराब माफियाओं से संबंध के आरोप हैं. विवेक कुमार ने एक दरोगा पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे जिससे परेशान होकर उस दरोगा ने आत्महत्या कर ली थी. यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा था. इसके बाद से ही वे मुख्यमंत्री की लिस्ट में आ गए थे.

Bihar Special Vigilance Unit raids Muzaffarpur SSP Vivek Kumar
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2018 00:16:54 IST

पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर एसएसपी विवेक कुमार के शराब माफिया लिंक मामले में स्पेशल विजीलेंस यूनिट ने सोमवार को छापेमारी की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विवेक कुमार के मुजफ्फरपुर आवास और यूपी के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई. छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि एसयूवी ने की है. मुजफ्फरपुर एसएसपी के खिलाफ प्रिवेंशन एंड करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. एसवीयू को एसएसपी के ठिकानों से 25 लाख के नए नोट और 45 हजार के पुराने नोट मिले हैं.

एसएसपी पर शराब माफियाओं से मिलीभगत के आरोप पर यह कार्रवाई चल रही. विवेक कुमार पर लगातार थाना बेचने का भी आरोप लगता रहा है. विवेक कुमार पर प्रिवेंशन एंड करप्शन का केस दर्ज किया गया है जिसमें उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. एसवीयू ने सबसे सोमवार दोपहर काफी गोपनीय तरीके से अचानक एसएसपी आवास पर धावा बोला. इस टीम ने पहुंचते ही वहां मौजूद सभी सुरक्षाकर्मियो को अलग कर उनके मोबाइल बंद करवा दिए. साथ ही पूरे आवास को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर छापेमारी शुरू कर दी. इससे पहले, विशेष निगरानी टीम की इस कार्रवाई की भनक किसी को नहीं लगी

लाइव सिटीज के मुताबिक, एसएसपी विवेक कुमार के लिंक हरियाणा के शराब कारोबारी से जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा शराब की जब्ती हो रही थी. बताया जा रहा है कि शराब की जब्ती सिर्फ सरकार को खुश करने के लिए करती है. जो पुलिस जब्द करती है यह शराब होती ही नहीं है. यह शराब की बोतल में उसके रंग जैसा पानी वगैराह होता है. दरअसल इस जब्ती की आड़ में शराब बिकवाई जाती है. विवेक कुमार 2009 बैच के आईएएस हैं. वे सहारनपुर के रहने वाले हैं.

बिहार में पुलिस की जीप से कुचलकर मरी महिला, गाड़ी में मिली शराब और मुर्गा

शराबबंदी वाले गुजरात में दो महिलाएं कच्छ एक्सप्रेस में खुलेआम बेच रही थीं शराब, गिरफ्तार

Tags