Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की गाड़ी पर उग्र लोगों ने किया हमला, सांसद प्रिंस पासवान के खिलाफ लगे नारे

बिहार: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की गाड़ी पर उग्र लोगों ने किया हमला, सांसद प्रिंस पासवान के खिलाफ लगे नारे

पटना।  पटना के घोसवरी क्षेत्र के चाराडीह गांव में शनिवार को उग्र लोगों ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की गाड़ी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम हुए इस हमले में केंद्रीय मंत्री के गाड़ी पर पत्थर, पानी और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें फेंकी गई है. सांसद प्रिंस राज के […]

पशुपति पारस-प्रिंस राज
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2022 15:42:46 IST

पटना।  पटना के घोसवरी क्षेत्र के चाराडीह गांव में शनिवार को उग्र लोगों ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की गाड़ी पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम हुए इस हमले में केंद्रीय मंत्री के गाड़ी पर पत्थर, पानी और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें फेंकी गई है. सांसद प्रिंस राज के खिलाफ भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया, जिसके बाद पशुपति पारस को वहां से सुरक्षित निकाला जा सका।

चौहरमल महोत्सव में शामिल होने गए थे

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री और रालोजपा के प्रमुख पशुपति कुमार चौहरमल महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उनसे पहले इस कार्यक्रम में उनके भतीजे और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने भी शिरकत की थी।

चिराग ने कही थी अपमान से बदला लेने की बात

बताया जा रहा है कि जब केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. उससे करीब 15 मिनट पहले ही लोजपा-रामविलास के प्रमुख और लोकसभा सांसद चिराग पासवान महोत्सव से निकले थे. वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि चिराग पासवान ने मंच से अपने भाषण के दौरान अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान के साथ चाचा पशुपति पारस की नाइंसाफी का जिक्र किया. और कहा कि उनके चाचा ने उनका अपमान किया है. चिराग ने भीड़ से इस अपमान का प्रतिशोध लेने के लिए हाथ उठवा कर शपथ भी दिलाई. जिसके बाद पशुपति पारस को देखने के बाद लोग भड़क गए।

पुलिस ने मंच पर जाने से रोका

जानकारी के मुताबिक लोगों का गुस्सा देखने के बाद मौके पर महोत्सव में मौजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को मंच पर जाने से रोका. पुलिस ने केंद्रीय मंत्री पारस को मौके की संवेदनशीलता के बारे में बताया और वहां से जाने के लिए कहा।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल