Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar: पिता की हत्या से आगबबूला मुकेश सहनी ने CM नीतीश से फोन पर क्या कह दिया?

Bihar: पिता की हत्या से आगबबूला मुकेश सहनी ने CM नीतीश से फोन पर क्या कह दिया?

पटना: बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार रात हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह 70 वर्षीय सहनी का क्षत-विक्षत शव उनके घर पर मिला है. पिता की हत्या की खबर सुनकर मुकेश सहनी मुंबई से राजधानी पटना पहुंच गए हैं. इस […]

(Mukesh Sahni-Nitish Kumar)
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2024 19:12:53 IST

पटना: बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार रात हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह 70 वर्षीय सहनी का क्षत-विक्षत शव उनके घर पर मिला है. पिता की हत्या की खबर सुनकर मुकेश सहनी मुंबई से राजधानी पटना पहुंच गए हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सहनी ने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई है.

सीएम नीतीश ने मुकेश सहनी को किया फोन

पटना से दरभंगा के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि पिता के हत्याकांड को लेकर बिहार और देश के कई नेताओं बात हुई है. अपराधियों को किसी भी कीमत नहीं छोड़ा जाएगा. अभी मेरी सीएम नीतीश से फोन पर बात हुई है. उन्होंने मुझे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

हत्याकांड की जांच के लिए गठित हुई एसआईटी

राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित कर दी है. पुलिस ने बताया कि जीतन सहनी की धारदार हथियार से हमला करके हत्या की गई है. पुलिस को उनके घर पर सामान भी बिखरा पड़ा मिला है, जिसे देखते हुए पुलिस आशंका जताई है कि चोरी का विरोध करने पर उनका मर्डर किया गया है. फिलहाल पुलिस जीतन सहनी के घर काम करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें-

क्या गांव वालों ने की मुकेश सहनी के पिता की हत्या? जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा