Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BIHAR: गया में नक्सलियों ने की चार लोगों की हत्या, घर को बम से उड़ाया

BIHAR: गया में नक्सलियों ने की चार लोगों की हत्या, घर को बम से उड़ाया

बिहार. BIHAR देशभर में लगातार आतंकी गतिविधि तेज हो रही है. कल मणिपुर के बाद देर रात बिहार में नक्सलियों ने 4 लोगों को बम से उड़ाया, जिसके बाद नक्सलियों ने घर में आग लगा दी. घटना बिहार के डुमरिया के मोनबार गावं की है, जहां पर नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों […]

BIHAR
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2021 14:27:13 IST

बिहार. BIHAR देशभर में लगातार आतंकी गतिविधि तेज हो रही है. कल मणिपुर के बाद देर रात बिहार में नक्सलियों ने 4 लोगों को बम से उड़ाया, जिसके बाद नक्सलियों ने घर में आग लगा दी. घटना बिहार के डुमरिया के मोनबार गावं की है, जहां पर नक्सलियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को बम से उड़ा दिया। नक्सली देर रात डुमरिया के मोनबार जंगल के पास रहने वाले सरयू सिंह भोक्ता के घर में घुसे और उनके घर पर मौजूद 2 बेटों और उनकी 2 बहू को फंदे से लटका कर मार दिया। ख़बरों के मुताबिक नक्सलियों ने बदले की भावना से इस घटना को अंजाम दिया है.

नक्सलियों ने पर्चा चिपकाकर लिखा-
BIHAR पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद, बदले की भावना से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. आपको बता दें इस घटना से पहले सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को सेना ने मार गिराया था, और सैंकड़ों राउंड की फायरिंग हुई थी.इस घटना के बाद नक्सलियों ने पर्चा चिपकाते हुए लिखा कि हमने बदला ले लिया, इस परिवार के लोगो ने षडयंत्र के तहत हमारे चार नक्सलियों को जहर खिलाकर मरवा दिया था, वे पुलिस एनकाउंटर में नहीं मार गये थे . नक्सलियों ने लिखा अमरेश कुमार, सीता कुमार, शिवपूजन कुमार और उदय कुमार की शहादत का बदला ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Manipur Terror Attack : मणिपुर आतंकी हमला सोची समझी साजिश, PLA-MNPF ने ली जिम्मेदारी

DAP Shortage in Punjab : लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

 

Tags