Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM योगी आदित्यनाथ से मिले बिल गेट्स, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

CM योगी आदित्यनाथ से मिले बिल गेट्स, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक व बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. माना जा रहा है कि दोनों की मुलाकात प्रदेश के लिए काफी फायदा पहुंच सकती है.

बिल गेट्स के साथ बैठक करते सीएम योगी आदित्यनाथ
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2017 11:14:55 IST

लखनऊः माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक व बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेबैठक शुरू हो गई है. इस दौरान वे निवेश के साथ मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर चलाए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे. यह मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एनेक्सी सचिवालय स्थित कार्यालय में होगी. इस दौरान बिल गेट्स यूपी को बड़ी सौगात दे सकते हैं. राज्य सरकार की ओर बिल गेट्स को फरवरी में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी न्यौता दिया जाएगा. माना जा रहा है कि अगर बिल गेट्स इसे स्वीकार करते हैं तो उत्तर प्रदेश के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी.
बता दें कि यूपी सरकार और मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के बीच साल 2012 में सहयोग को लेकर समझौता हुआ था. जिसकी अवधि इस साल समाप्त हो रही है. इसलिए माना जा रहा है कि दोनों के बीच अवधि को बढ़ाने को लेकर नया समझौता किया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात में स्वास्थ्य, पोषण व आईटी के क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रमों में सहयोग बढ़ाने पर भी बात होगी. सूत्रों के अनुसार फाउंडेशन के साथ प्रदेश सरकार इसमें विस्तार करने पर भी बात हो सकती है. बिल गेट्स ने पांच साल पहले 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. बता दें कि योगी सरकार यूपी में रोजगार मुहैया कराने का प्रयास कर रही है. इस वजह से बिल गेट्स और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात अहम मानी जा रही है. बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री थाईलैंड और नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर प्रदेश में निवेश की इच्छा जता चुके हैं.
बिल गेट्स के फाउंडेशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण योजनाओं को सफल बनाने में भी काम कर रहा है. इस तकनीकी सपोर्ट को और ज्यादा बढ़ाने में दोनों के बीच बात हो सकती है.

यह भी पढ़ें- अयोध्या विवाद: दोनों पक्षों से मिलने के बाद बोले श्रीश्री रविशंकर, मुसलमान राम मंदिर के विरोध में नहीं

यह भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर मध्यस्थता के लिए योगी आदित्यनाथ से मिले श्री श्री रविशंकर

https://youtu.be/GWZTY0ultKY

 

Tags