Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bird Flu In India: भारत में बर्ड फ्लू की दहशत, केरल में आपदा घोषित, मंदसौर में चिकन अंडे की दुकानें बंद

Bird Flu In India: भारत में बर्ड फ्लू की दहशत, केरल में आपदा घोषित, मंदसौर में चिकन अंडे की दुकानें बंद

Bird Flu In India: कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू का खतरा मंडराता दिख रहा है. पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और केरल में अलर्ट जारी कर दिया है. केरल ने तो आपदा घोषित कर दी है. वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में चिकन और अंडे की दुकाने बंद करने का आदेश दिया गया है.

Bird Flu In India
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2021 23:08:13 IST

Bird Flu In India: कोरोना महामारी के बीच में भारत में एक और आफत आती दिख रही है. भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैल गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद हिमाचल प्रदेश केरल में बर्ड फ्लू की दहशत फैल चुकी है. बर्ड फ्लू की गंभीरता को देखते हुए संबंथित राज्यों की सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. केरल सरकार ने इसे आपदा घोषित कर दिया है. मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से 3 जनवरी 2021 तक 376 कौओं की मौत हो चुकी है. इंदौर और मंदसौर जिलों से भेजे गए सैंपल बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. मंदसौर जिले में चिकन और अंडे की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पॉन्ग डैम की झील में हजारों की संख्या में मारे गए प्रवासी पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन पक्षियों की मौत की वजह बर्ड फ्लू ही पाई गई है. मारे गए प्रवासी पक्षियों के सैम्पल भोपाल की लैब में भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट में H5N1 (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई है. बर्ड फ्लू का पता लगने पर प्रशासन ने डैम के नजदीक मांस व अंडा बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हरियाणा के बरवाला क्षेत्र में रहस्यमय तरीके से मर रहीं मुर्गियों की वजह से इलाके में एवियन फ्लू का भय है. यहां करीब एक लाख मुर्गी और चूजों की मौत हो चुकी है

गुजरात के जूनागढ़ में भी बर्ड फ्लू का खतरा मंडराता दिखाई दे रहा है. यहां मानावदर तहसील के बाटवा के नजदीक एक साथ 53 पक्षी मृत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं राजस्थान भी कई जिलों में बर्ड फ्लू के केस मिले हैं. झालावाड़ में सबसे पहले बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. यहां एक साथ सैकड़ों की संख्या में कौओं की मौत हो गई थी. 25 दिसंबर को पहली बार झालावाड़ में कौओं के मरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 27 दिसंबर को मरने के कारणों को जांचने के लिए भोपाल लैब में सैम्पल भेजे गए थे. जांच में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई थी.

उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में जहां बर्ड फ्लू बढ़ रहा है वहीं दक्षिण में ये फ्लू दस्तक दे चुका है. केरल के अलाप्पुझा और कोट्टायम जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बर्ड फ्लू के केस आने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है, कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और दोनों ही जिलों में QRT क्विक रिएक्शन टीमों की तैनाती कर दी गई है. कुल मिलकर कई उत्तर से मध्य और दक्षिण भारत तक कई राज्यों में बर्ड फ्लू पैर पसार चुका है. इन राज्यों में प्रशासन अलर्ट पर है. दूसरे राज्य भी एहतियात बरत रहे हैं.

Muradnagar shamshan Ghat: अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों पर श्मशान घाट का गिरा लेंटर, 25 की मौत रेस्क्यू कार्य जारी

SEBI fines Reliance Industries : मुकेश अंबानी और रिलायंस पर SEBI की सख्त कार्रवाई , शेयर बाजार में हेराफेरी के लिए लगाया भारी जुर्माना

Tags