Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का विवादित बयान, कहा- खबरों में आने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं किसान

कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का विवादित बयान, कहा- खबरों में आने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं किसान

नरेंद्र मोदी सरकार के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किसानों के आंदोलन को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मीडिया में आने के लिए किसान तरह-तरह के उपक्रम कर रहे हैं. देश में करोड़ों किसान है, ऐसे में कुछ किसानों द्वारा किए जाने वाला प्रदर्शन कुछ मायने नहीं रखता है.

radhamohan singh remarks on farmers
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2018 20:48:43 IST

नई दिल्ली. देश में एकतरफ किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री राधामोहन सिंह ने देश में किसानों के आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया है. राधामोहन सिंह ने कहा है कि किसान मीडिया में आने के लिए तरह-तरह के उपक्रम कर रहे हैं. देश में करोड़ों किसान हैं, ऐसे में कुछ किसानों का प्रदर्शन कुछ मायने नहीं रखता.

कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने हाल में किसानों की आत्महत्या और मध्यप्रदेश में किसानों के आंदोलन के सवाल पर कहा कि एमपी राज्य में किसानों के फायदे के लिए सबसे ज्यादा काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देशभर के करोड़ों किसानों में से कुछ ही संख्या में किसान इस तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं जब राधामोहन सिंह से बिहार के विशेष राज्य बनाने की मांग पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग ने राज्य और केंद्र के अंतर्गत मामलों में राज्य का कर हिस्सा बढ़ा दिया. ऐसे में अब आने वाले पंद्रहवे वित्त रिपोर्ट के आने के बाद इस मामले को देखा जाएगा. बता दें कि सीएम नीतिश कुमार ने बिहार को विशेष दर्जा दिलवाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की है. जिसके बाद इस मुद्द पर राजनीति गरमा गई है.

दूसरी तरफ, पेट्रोल- डीजल की लगातार बढ़ी कीमतों और किसानों को हो रही परेशानी पर राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार इन बातों को लेकर गंभीर है. सरकार इस पर पूरी तरह नजर रख रही है. बताते चलें कि देशभर के कई राज्यों में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. 1 जून शुक्रवार से शुरू हुआ यह आंदोलन 10 जून तक किया जाएगा. अलग-अलग राज्यों में सड़क पर उतरकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसान आंदोलन: मना करता रहा शख्स लेकिन प्रदर्शनकारियों ने जबरन सड़क पर फेंका दूध, वीडियो वायरल

आंदोलन के दूसरे दिन किसानों ने सड़क पर फेंका दूध और सब्जियां, राहुल गांधी बोले- 6 जून को करूंगा रैली

Tags