Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘खुद को दुर्भाग्य से सांसद बताने वाले राहुल को मिल गई मुक्ति’-PC में बोले अनुराग ठाकुर

‘खुद को दुर्भाग्य से सांसद बताने वाले राहुल को मिल गई मुक्ति’-PC में बोले अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली : राहुल गांधी को शुक्रवार (24 मार्च) को दूसरा बड़ा झटका लगा जहां एक दिन पहले ही सूरत जिला कोर्ट ने उन्हें मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा सुनाई थी आज उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. कांग्रेस नेता की संसदीय सदस्यता जाने से सियासी घमासान शुरू हो गया है जहां […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 24, 2023 20:54:20 IST

नई दिल्ली : राहुल गांधी को शुक्रवार (24 मार्च) को दूसरा बड़ा झटका लगा जहां एक दिन पहले ही सूरत जिला कोर्ट ने उन्हें मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा सुनाई थी आज उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. कांग्रेस नेता की संसदीय सदस्यता जाने से सियासी घमासान शुरू हो गया है जहां पक्ष से लेकर विपक्ष के सभी नेता इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता जाने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

क्या बोली भाजपा?

प्रेस वार्ता के दौरान अनुराग ठाकुर ने बीते दिनों राहुल द्वारा सदन में दिए गए बयान को दोहराते हुए कहा गया- ‘राहुल गांधी का पहले से ही असंसदीय आचरण रहा है, अहंकार इनका दिखता रहा है। क्या एक भी सही राय देने वाला कांग्रेस में नहीं बचा या जानबूझकर गलत सलाह दी गई। राहुल गांधी ने पहले ही अपने पार्टी का अध्यादेश फाड़ दिया था आज उन्हीं की पार्टी में से किसी ने खेल कर दिया इन्हें पता नहीं चला.राहुल गांधी 7 जगह जमानत पर हैं, बार-बार झूठ बोलने, अवमानना के लिए इन्हें बेल दी गई। वे एक आदतन अपराधी हैं, इन्हें ऐसा लगता था कि देश का कानून या कोई व्यक्ति कुछ कर नहीं सकता। इनके पास माफी मांगने के लिए 3 साल थे लेकिन इन्होंने माफी नहीं मांगी।’

इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि ‘राहुल गांधी खुद ही कहते हैं कि मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं आज उन्हें उससे मुक्ति मिल गई है’.

 

धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा?

इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे जिन्होंने मीडिया से कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी और एक विशेष परिवार चाहता है कि उनके लिए अलग IPC बने, उन्हें सज़ा न हो लेकिन मैं उन्हें याद दिला दूं देश 75 साल से प्रजातंत्र अपना चुका है। आप पिछड़े समाज को गाली देंगे, अपशब्द का इस्तेमाल करेंगे ये सामंती मानसिकता का परिचायक है। हम समूह से अलग हैं क्योंकि हम एक परिवार से आते है.’

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’