Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी इस महिला को बना सकती है स्पीकर, नायडू भी नहीं कर पाएंगे विरोध!

बीजेपी इस महिला को बना सकती है स्पीकर, नायडू भी नहीं कर पाएंगे विरोध!

नई दिल्ली: Lok Sabha Speaker: लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत न मिलने के कारण गठबंधन की राजनीति एक बार फिर महत्वपूर्ण हो गई है. सबकी नजरें इस बात पर है कि अगला स्पीकर कौन होगा? गठबंधन सरकारों को बचाने में स्पीकर की भूमिका अहम होती है इसलिए भाजपा की कोशिश है कि […]

Radha Mohan Singh, Bhartruhari Mahtab, OM Birla & D purandeswari
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2024 22:05:03 IST

नई दिल्ली: Lok Sabha Speaker: लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत न मिलने के कारण गठबंधन की राजनीति एक बार फिर महत्वपूर्ण हो गई है. सबकी नजरें इस बात पर है कि अगला स्पीकर कौन होगा? गठबंधन सरकारों को बचाने में स्पीकर की भूमिका अहम होती है इसलिए भाजपा की कोशिश है कि स्पीकर उनकी पार्टी का हो जबकि टीडीपी कह रही है कि सर्वसम्मति बनाई जाए.

राजनाथ सिंह के घर बैठक

स्पीकर बनाने को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर,  धर्मेंद्र प्रधान,  भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, अन्नपूर्णा देवी और किरण रिजिजू शामिल हुए. जेडीयू समेत एनडीए के अन्य सहयोगी दलों ने भाजपा का समर्थन किया है लेकिन टीडीपी कह रही है कि स्पीकर के लिए ऐसा नाम हो जिस पर सर्वसम्मति बन जाए.

इस महिला को भाजपा बना सकती है स्पीकर

टीडीपी के इस आग्रह के बाद भाजपा ओम बिड़ला को छोड़कर उन नामों को छांटने में जुटी है जिस पर आम सहमति बन सकती है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि हम उसका समर्थन करेंगे जिसे भाजपा स्पीकर पद के लिए नामित करे. चर्चा में जो नाम हैं उसमें पुरंदेश्वरी ऐसा नाम है जिसका टीडीपी भी विरोध नहीं कर पाएगी. कांग्रेस नेत्री रहीं पुरंदेश्वरी साल 2014 में भाजपा में शामिल हुईं थी.

वह टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की पत्नी की बहन हैं. इस वजह से नायडू के लिए भी विरोध करना मुश्किल हो जाएगा. डी पुरंदेश्वरी के अलावा जो नाम चर्चे में हैं उसमें 17वीं लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला, ओडिशा से भाजपा नेता भर्तृहरि महताब और पूर्वी चंपारण सीट से जीते राधा मोहन सिंह शामिल हैं.

26 जून को स्पीकर का चुनाव

आपको बता दें कि 24 जून से संसद के पहले सत्र की शुरुआत होगी. 3 जुलाई तक संसद सत्र चलेगा. पहले दो दिन नवनिर्वाचित सांसदों की शपथ होगी. इसके बाद 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा.

यह भी पढ़ें

मोदी सरकार 3.0 की दूसरी कैबिनेट बैठक में किसानों को बड़ी सौगात, 14 फसलों पर बढ़ी MSP