Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने दूसरी ल‍िस्‍ट में काटा इन सांसदों का ट‍िकट, देखें पूरी सूची

BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने दूसरी ल‍िस्‍ट में काटा इन सांसदों का ट‍िकट, देखें पूरी सूची

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को करीब देखते हुए बुधवार यानी 13 मार्च को 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें 25 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। अगर बात करें दिल्ली की तो पूर्वी दिल्ली से हर्ष मेहरोत्रा को टिकट दिया गया […]

BJP candidates list
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2024 07:33:07 IST

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को करीब देखते हुए बुधवार यानी 13 मार्च को 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें 25 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। अगर बात करें दिल्ली की तो पूर्वी दिल्ली से हर्ष मेहरोत्रा को टिकट दिया गया है। वर्तमान में इस सीट से गौतम गंभीर सांसद है। वहीं पश्चिमी दिल्ली से योगेंद्र यादव को उतारा गया है। फिलहाल हंसराज हंस यहां से सांसद हैं।

दिल्ली के 6 सांसदों का कटा टिकट

भाजपा ने दिल्ली की 7 सीटों में से बाकी दो सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान क‍िया है। पूर्वी दिल्ली से सीट‍िंग एमपी गौतम गंभीर का ट‍िकट काटकर बीजेपी ने द‍िल्‍ली प्रदेश महासच‍िव हर्ष मल्होत्रा तथा उत्तर पश्चिम दिल्ली (एससी) सीट से मौजूदा सांसद हंसराज हंस की जगह पर पूर्व महापौर योगेंद्र चंदोलिया को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले पार्टी की पहली लिस्ट में द‍िल्‍ली की वेस्‍ट सीट से प्रवेश साहिब स‍िंह वर्मा, दक्ष‍िणी द‍िल्‍ली से रमेश ब‍िधूड़ी, चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन तथा नई द‍िल्‍ली से म‍ि‍नाक्षी लेखी का ट‍िकट कट चुका है।

कर्नाटक में इन सांसदों का कटा टिकट

मंगलुरु सीट से नलिन कुमार कटील का ट‍िकट काटकर कैप्टन बृजेश चौटा को ट‍िकट दिया गया है। मैसूरू से राजा यदुवीर वोडियार को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं प्रताप सिम्हा (संसद सुरक्षा मामला) का ट‍िकट भी कट गया है। तुमुकुरु लोकसभा सीट से जीएस बसवराज का टिकट काटकर बीजेपी ने वी सोमन्ना को उम्मीदवार बनाया है। उडुपी चिकमगलुर की सांसद शोभा करनंदलाजे की इसबार सीट बदली गई है। इस बार उनको बेंगलुरु नॉर्थ से प्रत्याशी बनाया गया है। इस सीट से पूर्व सीएम सदानंद गौड़ा सांसद हैं।