Inkhabar

Himachal By Elections में भाजपा ने कांग्रेस के 6 बागियों को दिया टिकट

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर है। यहां पर कांग्रेस के बागी पूर्व विधायकों को बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव (Himachal By Elections) के लिए उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि भाजपा ने पूर्व मंत्री राम लाल मारकंडा तथा वीरेंद्र कंवर का टिकट काट दिया है। तीन दिन पहले ही ये बागी नेता […]

Himachal By Elections
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2024 13:59:15 IST

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर है। यहां पर कांग्रेस के बागी पूर्व विधायकों को बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव (Himachal By Elections) के लिए उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि भाजपा ने पूर्व मंत्री राम लाल मारकंडा तथा वीरेंद्र कंवर का टिकट काट दिया है। तीन दिन पहले ही ये बागी नेता बीजेपी में शामिल हुए थे।

6 बागियों को टिकट

जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। यहां पर धर्मशाला, कुटलेहड़, सुजानरपुर, लाहौल स्पीति, गगरेट और बड़सर विधानसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। ऐसे में अब बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अपनी सूची जारी की है। बता दें कि धर्मशाला से पूर्व विधायक सुधीर शर्मा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, लाहौल स्पाति से रविंद्र रवि, सुजानपुर से राजिंदर राणा, गगरेट से चैतन्य शर्मा, कुटलेहड़ से देवेंद्र भुट्टो को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।

हाल ही में बीजेपी में हुए थे शामिल

हिमाचल प्रदेश में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के 25 दिन बाद अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस के छह विधायकों ने बीते शनिवार 23 मार्च को दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि हिमाचल में इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी इनको टिकट दे सकती है। ऐसे में अब बीजपी ने इन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है।