Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भाजपा ने कैसरगंज से करण भूषण सिंह को दिया टिकट, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह उम्मीदवार

भाजपा ने कैसरगंज से करण भूषण सिंह को दिया टिकट, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह उम्मीदवार

लखनऊ/नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कैसरगंज और रायबरेली लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कैसरगंज से बीजेपी ने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. वहीं, रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि दिनेश […]

(करण भूषण सिंह-दिनेश प्रताप सिंह)
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2024 17:03:08 IST

लखनऊ/नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कैसरगंज और रायबरेली लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कैसरगंज से बीजेपी ने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. वहीं, रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

(बीजेपी की लिस्ट)

(बीजेपी की लिस्ट)

बता दें कि दिनेश प्रताप सिंह 2019 में भी बीजेपी के टिकट पर रायबरेली से चुनाव लड़ चुके हैं. उस वक्त दिनेश सिंह को सोनियां गांधी से शिकस्त मिली थी. वहीं एक बार फिर से बीजेपी ने उनपर भरोसा जताते हुए रायबरेली लोकसभा सीट पर उतारा है.

कौन हैं करण भूषण शरण सिंह?

दरअसल, ब्रजभूषण शरण सिंह के दो बेटे हैं. इनमें प्रतीक भूषण सिंह बड़े हैं, जबकि करण भूषण सिंह छोटे हैं. प्रतीक गोंडा सदर सीट से 2 बार से विधायक हैं. जबकि करण ने पहली बार सक्रिय राजनीति में कदम रखा है. बता दें कि करण भूषण उत्तर प्रदेश भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. इससे पहले वह 2018 में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए थे.

करण भूषण शरण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ. उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की है. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है. करण डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी भी रह चुके हैं. जिसके बाद 2018 में उन्हें उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया था.