इंदौर. भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश की नई कांग्रेस सरकार उनकी पार्टी की दया पर चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के आलाकमान की एक छींक भर से ही उनकी पार्टी सत्ता में आ जाएगी. उन्होंने ये बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा पर आरोप लगाने के बाद दिया है. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि पार्टी ने कमलनाथ की सरकार गिराने के लिए विधायक को 100 करोड़ रुपये की घूस देने की कोशिश की.
भाजपा ने उनसे इन आरोपों को साबित करने के लिए कहा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी पार्टी ने 15 साल तक मध्य प्रदेश में राज किया और एक बार फिर वो सत्ता में आसानी से आ सकती है अगर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता चाहें. एक कार्यक्रम में संबोधन करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘कमलनाथ की ये कैली सरकार है? ये सरकार हमारी दया पर चल रही है जिस दिन बॉस ने इशारा किया तो फिर…’ उन्होंने सरकार गिराने की ओर इशारा करते हुए ये बयान दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा भ्रम पैदा किए जाने के कारण हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में वोट बिखर गए थे. लेकिन हम इससे निराश नहीं हो रहे. उन्होंने दावा किया और कहा, ‘राज्य अभी हमारे हाथ से चला गया लेकिन कोई बात नहीं राज्य हमें किसी भी समय वापस मिल सकता है. जिस दिन दिल्ली में बैठे आलाकमानों की ओर से एक छींक भी आई उस दिन राज्य में हमारी सरकार होगी.’