Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को चेताया, भ्रष्टाचार पर नहीं बदला रवैया तो 2019 में होगी मुश्किल

सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को चेताया, भ्रष्टाचार पर नहीं बदला रवैया तो 2019 में होगी मुश्किल

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 2G स्पेक्ट्रम केस में ए राजा, कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर अपनी पार्टी (बीजेपी) को चेताते हुए कहा कि यह फैसला मेरे लिए झटका नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि अगर हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के तौर-तरीके नहीं बदले, तो 2019 में बीजेपी को तगड़ा झटका लगेगा. मामले को लेकर साल 2019 में लोग हमसे सवाल करेंगे.

subramanian swamy
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2017 23:04:24 IST

नई दिल्लीः 2G स्पेक्ट्रम केस में स्पेशल सीबीआई कोर्ट द्वारा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं. स्वामी ने कहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सीबीआई की अदालत को 2G घोटाले के सभी आरोपियों को बरी करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में फौरन हाईकोर्ट में अपील करनी चाहिए. केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए स्वामी ने कहा कि यह फैसला मेरे लिए झटका नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि अगर हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के तौर-तरीके नहीं बदले, तो 2019 में बीजेपी को तगड़ा झटका लगेगा. मामले को लेकर साल 2019 में लोग हमसे सवाल करेंगे.

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इस केस में सीबीआई ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. सुब्रमण्यम स्वामी ने आज के फैसले को बेहद खराब बताते हुए कहा, ‘मेरी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में उत्साही नहीं दिखी, जिसके चलते मामले के आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया.’ स्वामी ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ नए तरीकों और रणनीति के साथ युद्ध स्तर पर लड़ाई तेज करने के लिए फौरन एक कमेटी बनाई जाए. बीजेपी में किसी में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का उत्साह नहीं दिख रहा है. जहां तक सीबीआई के फैसले का सवाल है तो अदालत ने अपने निर्णय में ही उनकी योग्यता, समझ और निष्ठा की परतें खोल कर रख दी हैं. मुझे लगता है कि उन जांच एजेंसियों के अधिकारी और स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर सब चोरों से मिले हुए हैं. उन सबको बदल देना चाहिए.’

स्वामी ने आगे कहा कि पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इस फैसले का स्वागत किया है. रोहतगी कई आरोपियों की तरफ से पेश हो रहे थे. उन्हें सरकार की ओर से पेश नहीं होने देना चाहिए था. स्वामी ने कहा कि मामला अभी पटरी से उतरा नहीं है, हमारे पास ईमानदार लॉ ऑफिसर और वकील हैं, जो मंत्रियों की चमचागिरी नहीं करते हैं. स्वामी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री उन्हें स्पेशल प्रोसिक्यूटर बना दें, तो वह इस केस का रूख बदल सकते हैं. बताते चलें कि वो राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ही थे, जिन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को अदालत की चौखट तक पहुंचाया था.

 

2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाला: CBI की विशेष अदालत ने पूर्व मंत्री ए.राजा और कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी किया

Tags