Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP निकाय चुनाव से पहले महेश शर्मा के करीबी BJP नेता की ग्रेटर नोएडा में हत्या

UP निकाय चुनाव से पहले महेश शर्मा के करीबी BJP नेता की ग्रेटर नोएडा में हत्या

यूपी में निकाय चुनाव होने वाले हैं लेकिन उससे पहले ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक नेता का नाम शिव कुमार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना बिसरख थाना क्षेत्र स्थित तिगरी गांव में हुई. शिव कुमार स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के करीबी थे.

BJP Leader
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2017 17:30:17 IST

ग्रेटर नोएडाः दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक नेता का नाम शिव कुमार बताया जा रहा है. बाइक सवार दो हमलावरों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. फायरिंग में शिव कुमार के गनर की भी मौत की खबर है. हत्या को निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी लव कुमार भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिव कुमार स्थानीय बीजेपी सांसद के करीबी थे.

घटना गुरुवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार, शिव कुमार अपनी कार से किसी काम से जा रहे थे. कार में ड्राइवर के अलावा उनका गनर भी सवार था. बिसरख थाना क्षेत्र स्थित तिगरी गांव में जैसे ही उनकी कार पहुंची, बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. गोलीबारी में कार सवार तीनों लोगों को गोलियां लगीं.

दिनदहाड़े हत्याकांड को अंजाम देकर बदमाश वहां से भाग निकले. घायल शिव कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. फायरिंग में उनके गनर की भी मौत की खबर है. शिव कुमार बीजेपी के पुराने नेता थे. बताया जा रहा है कि शिवकुमार केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद महेश शर्मा के भी बेहद करीबी थे. पुलिस निकाय चुनाव से इस वारदात को जोड़कर देख रही है.

पुलिस आपसी रंजिश में हत्या का शक भी जता रही है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शिव कुमार के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस के साथ उनकी तीखी बहस हुई. हत्या के विरोध में समर्थकों प्रदर्शन किया. मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

 

शीना बोरा केस: इंद्राणी ने पीटर पर लगाया अपनी बेटी के अपहरण का आरोप

 

Tags