Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पद्मावती विवाद: दीपिका को नाक काटने की धमकी देने वाले BJP नेता सूरज पाल अम्मू ने दिया इस्तीफा

पद्मावती विवाद: दीपिका को नाक काटने की धमकी देने वाले BJP नेता सूरज पाल अम्मू ने दिया इस्तीफा

फिल्म पद्मावती को लेकर विवादित बयान देने वाले हरियाणा भाजपा के मीडिया प्रभारी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दे दिया.

suraj pal amu, padmavati issue
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2017 11:59:18 IST

नई दिल्ली. हाल ही में फिल्म पद्मावती को लेकर अपने बयानों के कारण चर्चा में आए हरियाणा भाजपा के मीडिया प्रभारी सूरज पाल अम्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमू ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नाराजगी के कारण ये फैसला लिया है. अम्मू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है. पत्र में उन्होंने लिखा कि ‘मेरा मन सीएम साहब द्वारा किये गये व्यवहार से व्यथित है, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं, लेकिन पार्टी में साधारण कार्यकर्ता के रूप मे कार्य करता रहूंगा’

दरअसल फिल्म पद्मावती पर छिड़े विवाद को लेकर करणी सेना के नेता  सुखदेव सिंह घोघावाड़ी राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बातचीत करना चाहते थे, लेकिन सीएम ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया. सूरज पाल अम्मू ने खट्टर के इस बर्ताव को राजपूत समाज का अपमान बताया है. बता दें कि इससे पहले फिल्म पद्मावती के विरोध में सूरज पाल अम्मू ने निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर काटने वाले को 10 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. इसके अलावा उन्होंने दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद वे चर्चा में आ गए थे.

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है. करणी सेना से लेकर कुछ अन्य संगठन इसके विरोध में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. फिल्म को लेकर विरोध इतना बढ़ चुका है कि फिल्म को निर्देशक और कलाकारों को धमकियां भी दी जा चुकी हैं. राजपूत समाज का कहना है कि उन्हें आशंका है कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों को गलत तरीके से दिखाया गया है, इसलिए वह रिलीज से पहले ही फिल्म देखकर उसका सही होना सुनिश्चित करना चाहते हैं.

पद्ममावती की ग्लोबल रिलीज पर रोक लगाने से SC ने किया इनकार, फिल्म पर राजनीति करने वाले नेताओं को लगाई लताड़

पद्मावती पर जल्द होगा फैसला, भंसाली-सेंसर बोर्ड के अधिकारियों को संसदीय समिति का बुलावा

https://www.youtube.com/watch?v=f8plkJA116c&t=10s

Tags