Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP Loksabha Ticket List: यूपी के सभी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड बेहतर, टेनी मिश्रा समेत सबको टिकट

BJP Loksabha Ticket List: यूपी के सभी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड बेहतर, टेनी मिश्रा समेत सबको टिकट

लखनऊ: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बीजेपी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सभी मंत्रियों पर भरोसा ज़ाहिर किया है. सभी मंत्रियों को उनके संबंधित लोकसभा क्षेत्रों से फिर से टिकट दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, ​​भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडे और केंद्रीय […]

BJP Lok Sabha List
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2024 09:53:21 IST

लखनऊ: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बीजेपी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सभी मंत्रियों पर भरोसा ज़ाहिर किया है. सभी मंत्रियों को उनके संबंधित लोकसभा क्षेत्रों से फिर से टिकट दिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, ​​भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडे और केंद्रीय विदेश मंत्री पंकज चौधरी फिर से सीटों पर ताल ठोकेंगे.

इन मंत्रियों को फिर से मिला टिकट

इसी तरह मंत्री एसपी सिंह बघेल, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा, अजय मिश्रा टेनी और संजीव बालियान को फिर अवसर दिया गया है। इस बार विवाद के चलते अजय मिश्रा टेनी का टिकट कटता नजर आ रहा था. मतभेदों के बावजूद पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया. वहीं, इस मामले में एक अपवाद है। अपना दल एस नेता अनुप्रिया पटेल को मोदी सरकार में मंत्री बनाए जाने पर अभी फैसला नहीं हुआ है. संभव है कि आने वाली सूची में अनुप्रिया का नाम भी शामिल हो. ऐसी भी संभावना है कि लोकसभा में उनकी सीट बदल सकती है.

विवाद के चलते भी टेनी को टिकट

भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी को फिर से मैदान में उतारा है, जो 2021 में लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा को लेकर विवादास्पद रहे थे। इस विवादित मामले में टेनी के बेटे आशीष मिश्रा फिलहाल जमानत पर हैं. इस दौरान किसान संगठनों और विपक्षी दलों ने तानी को मंत्रालय से बर्खास्त करने की मांग की थी। टेनी लखीमपुर और उसके आसपास के तीन चार लोकसभा क्षेत्र में प्रभाव रखते हैं। इसके चलते पार्टी ने उन्हें उस वक्त भी मंत्री पद से नहीं हटाया था। अब पार्टी ने उन्हें फिर टिकट देकर किसी दबाव में न आने का संकेत दिया है।

बसपा से आए रितेश को टिकट

बीजेपी ने इस सीट से हाल ही में बसपा से आए अंबेडकर नगर सांसद रितेश पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है. महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कृपाशंकर सिंह को जौनपुर से टिकट दिया गया है. कृपाशंकर पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

Cabinet Meeting: आज PM मोदी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की करेंगे बैठक, इन मुद्दों पर होगा मंथन