Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP Minister Laxmi Narayan Said Hanuman Was Jat: यूपी के भाजपा मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का विवादित बयान, हनुमान जी को बताया जाट दिए अजीबोगरीब तर्क

BJP Minister Laxmi Narayan Said Hanuman Was Jat: यूपी के भाजपा मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का विवादित बयान, हनुमान जी को बताया जाट दिए अजीबोगरीब तर्क

BJP Minister Laxmi Narayan Said Hanuman was Jat: गुरुवार को हनुमान जी की जाति और धर्म बताते हुए भाजपा के दो नेताओं ने विवादित बयान दिये. पहले तो एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बताया तो वहीं बाद में यूपी में भाजपा के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने हनुमान जी को जाट बताया है.

BJP Minister Laxmi Narayan Said Hanuman was Jat: यूपी के भाजपा मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का विवादित बयान, हनुमान जी को बताया जाट दिए अजीबोगरीब तर्क
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2018 00:12:35 IST

लखनऊ. करोड़ों लोगों के आराध्य हनुमान जी के जाति और धर्म पर जारी सियासती वार थमते नजर नहीं आ रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक विवादित बयान से शुरू हुई बयानबाजी अब तक जारी है. गुरुवार को हनुमान जी की जाति और धर्म पर टिप्पणी करते हुए भाजपा के दो नेताओं ने इस विवाद को फिर से सुलगा दिया है. पहले तो भाजपा के विधान परिषद बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बताया. उसके कुछ ही देर बाद भाजपा के एक मंत्री ने हनुमान जी को जाट बताया है. हनुमान जी को जाट बताने वाले भाजपा नेता मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. ऐसे में ये माननीय अपने मुख्यमंत्री के विरुद्ध ही अलख जगा चुके हैं.

गुरुवार को यूपी की योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हनुमान जी जाट थे. प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में लक्ष्मी नारायण ने यह बयान दिया. अपने बयान पर तर्क देते हुए चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि बजरंगबली जाट थे. क्योंकि जाट ही दूसरों के मामलों में अपनी टांग फंसाता है. हनुमान जी मेरी जाति के थे. बताते चले कि लक्ष्मी नारायण भी जाट हैं. उनके इस बयान वहां खड़े लोग मुस्कुराने लगे.

बता दें कि लक्ष्मी नारायण के साथ-साथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश भाजपा के विधान परिषद बुक्कल नवाब ने बजरंगबली को मुसलमान बताया था. बुक्कल नवाब ने कहा कि हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे. इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखे जाते हैं रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान जितने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं. इन दोनों के बयान के साथ ही हनुमान की जाति पर थम गई बयानबाजी एक बार फिर तेज हो गई है.

BJP MLC Said Hanuman was Muslim: बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब का विवादित बयान, कहा- हिंदू नहीं मुसलमान थे हनुमान जी 

Dalits Claims on Lucknow Hanuman Temple: योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद लखनऊ के हनुमान मंदिर पर दलितों का कब्जा, आगरा में भी ठोक चुके हैं दावा 

Tags