Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी के मंत्री रामदास अठावले बोले- गुजरात में कांग्रेस अच्छा कर रही है, बढ़ेगा वोट प्रतिशत

मोदी के मंत्री रामदास अठावले बोले- गुजरात में कांग्रेस अच्छा कर रही है, बढ़ेगा वोट प्रतिशत

मोदी सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस का चुनाव प्रचार काफी अच्छा हुआ है, काफी लोग उनसे जुड़े हैं. इस बार चुनाव में कांग्रेस पार्टी के वोट प्रतिशत में इजाफा होगा.

रामदास अठावले
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2017 21:18:46 IST

नई दिल्ली: जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियों ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर तंज कसने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस की तारीफ की है. दरअसल, रामदास अठावले ने कहा है कि इस बार गुजरात में कांग्रेस का चुनाव प्रचार काफी अच्छा है. जिस वजह से लोग उनसे जुड़ भी रहे हैं. इसी के साथ राज्य मंत्री रामदास अठावले ने बताया कि इस बार कांग्रेस के वोट प्रतिशत में इजाफा होगा.

रामदास ने आगे कहा कि इस बार गुजरात में कांग्रेस की वोट प्रतिशत इसलिए बढ़ेगा क्योंकि इस बार उन्हें पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का साथ मिल रहा है.हालांकि, इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहे कितनी भी कोशिश करले या कितना भी आक्रामक चुनाव प्रचार कर ले, लेकिन गुजरात विधानसभा में जीत भाजपा की होगी. गुजरात में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी. अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत बड़े रणनीतिकार हैं और इसके साथ उनके सहयोगी अमित शाह हैं. ये दोनों गुजरात की माटी के लाल हैं. गुजरात के हर क्षेत्र की इन्हें जानकारी है.

वहीं हार्दिक पटेल के मामले में अठावले ने कहा कि अगर हार्दिक ने आरक्षण के मामले में मुझसे संपर्क किया होता मैं प्रधानमंत्री के साथ मिलकर इस परेशानी का हल निकलवा देता. उन्होंने आगे बताया कि, आरक्षण की सीमा 49.5 फीसदी पर से पाबंदी हटनी चाहिए जिसके बाद उसे बढ़ाकर 75 फीसदी कर देना चाहिए. जिसमें उच्च वर्ग की जातियों को भी आर्थिक लाभ मिलना चाहिए. इसके साथ ही नौकरी में भी उच्च जाति के गरीब लोगों को 25 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए. उनके मुताबिक, सिर्फ 25 प्रतिशत नौकरियां ही सामान्य वर्ग के लिए छोड़ी जानी चाहिए.

महाबहस: गुजरात चुनाव के पहले चरण में मतदान के बाद किसका पलड़ा भारी?

Alka Lamba Photos: आम आदमी पार्टी की तेजतर्रार विधायक अलका लांबा की फोटो प्रोफाइल

Tags