Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों का जबरदस्त हंगामा, डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर फेंकी गई कुर्सी

बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों का जबरदस्त हंगामा, डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर फेंकी गई कुर्सी

पटना। बिहार विधानसभा में आज विपक्षी पार्टियों का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. विपक्ष के लगातार हंगामे के दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस बीच नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन सरकार के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश भ्रष्टाचार से […]

(बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर फेंकी गई कुर्सी)
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2023 18:41:49 IST

पटना। बिहार विधानसभा में आज विपक्षी पार्टियों का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. विपक्ष के लगातार हंगामे के दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस बीच नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन सरकार के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश भ्रष्टाचार से समझौता कर रहे हैं. बता दें कि सदन में हंगामे के दौरान भाजपा के विधायकों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर कुर्सी फेंकने की कोशिश भी की.

जवाब ना मिलने पर भड़के BJP विधायक

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आगुवानी घाट में पुल गिरने से जुड़ा सवाल पूछा. लेकिन सरकार की ओर से इस सवाल का जवाब नहीं मिला. इसके बाद भाजपा के विधायक भड़क गए और उन्होंने वेल में आकर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद विपक्ष द्वारा पथ निर्माण विभाग से जुड़ा सवाल उठाया गया, जिसका उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जवाब दिया. इस बीच स्पीकर के समझाने के बाद विपक्षी नेता शांत हुए.

कल मांगा गया था तेजस्वी का इस्तीफा

इससे पहले मंगलवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला था. सदन में हंगामा इतना बढ़ गया था कि स्पीकर को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. विपक्षी पार्टी के विधायकों ने कल विधानसभा में कुर्सियां तक फेंकी थी. इसके साथ ही सीबीआई के आरोप पत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा भी मांगा था. भारी हंगामे के कारण मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही को बेहद कम कामकाज के बाद स्थगित कर दिया गया था.

बिहार: सीएम नीतीश कुमार से मिले उपसभापति हरिवंश, डेढ़ घंटे तक चली बैठक