Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे तेजप्रताप, BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने दर्ज कराई FIR

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे तेजप्रताप, BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने दर्ज कराई FIR

बिहार के स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़वाने का बयान दिया था. इसपर नाराज भाजपा सांसद ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

tej pratap, pm modi
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2017 16:22:22 IST

नई दिल्ली. राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी से नाराज भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने उनपर FIR दर्ज कर दी है. दरअसल लालू यादव की सुरक्षा घटाए जाने के बाद उनके बेटे तेजप्रताप ने बौखलाकर पीएम मोदी की खाल उधड़वाने का बयान दे डाला था. बिहार के स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप ने पत्रकारों से बातचीत में ये विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि लालू यादव कार्यक्रमों में जाते रहते हैं, ऐसे में उनके मर्डर की साजिश रची जा रही है.

Inkhabar

बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने किसी के खिलाफ ऐसे धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया हो, बल्कि इससे पहले भी उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को खुलेआम घर में घुसकर मारने की धमकी तक दे दी थी. जिसके कारण सुशील मोदी ने अपनी बेटी का विवाह स्थल भी बदलना पड़ा था. सुशील कुमार मोदी पर दिए विवादित बयान पर काफी बवाल मचा था.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लालू यादव समेत 8 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में कटौती की थी. लालू यादव पहले Z+ सुरक्षा का लाभ उठा रहे थे जिसे घटाकर Z कर दिया गया है. ऐसे में उनके पास से एनएसजी कमांडो भी हटा लिए गए है क्योंकि Z सुरक्षा के साथ एनएसजी की सुरक्षा नहीं दी जा सकती. वहीं केंद्र सरकार के इस फैसला का सबसे ज्यादा असर पर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर पड़ा है क्योंकि उनके पास अब बिहार पुलिस  के अलावा किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं है. गृह मंत्रालय की सुरक्षा संबंधी प्राधिकार की बैठक में यह फैसला लिया गया है.

लालू यादव की जेड प्लस सुरक्षा हटाने पर बिफरे तेज प्रताप, कहा- मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे

मोदी सरकार ने लालू यादव को दिया झटका, Z+ सुरक्षा हटाई, लिस्ट में इन 7 VIP के भी नाम

 

 

Tags