नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से देश में चल रही राजनीती में राष्ट्रवाद एक प्रमुख विषय रहा है. जिसका एक हिस्सा भारतीय सेना की बढ़ चढ़ के प्रशंसा करना भी देखा गया है. दरअसल, बीते 17 दिसंबर में बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर ने भारतीय आर्मी का एक फोटो ट्वीट किया था. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि ‘ ऐट सियाचिन ग्लेशियर. टैम्प- 50* सी. रेस्पेक्ट एंड सैल्यूट टू इंडियन आर्मी.’ किरण खेर ने जो फोटो ट्विटर पर डाला है वह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. फेसबुक और ट्विटर पर काफी संख्या में लोगों ने इस फोटो को शेयर भी गया.
गौरतलब है कि हजारों बार शेयर किए जा चुका यह फोटो गलत निकला. इस फोटो में मौजूद लोग भारतीय आर्मी के नहीं हैं और यह जगह भी सियाचिन ग्लेशियर नहीं है. दरअसल, यह फोटो रूसी सैनिकों का है, जो पहली बार साल 2013 में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. SMHoaxSlayer नामक वेबसाइट ने इस फोटो को खारिज करते हुए बताया कि यह फोटो भारतीय सैनिकों का नहीं है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता ने राष्ट्रवाद की राजनीती का कार्ड खेलते हुए बिना जांच करे सोशल मीडिया पर इस तरह का फेक फोटो पोस्ट किया हो.
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) December 17, 2017
आपकों बता दे कि इससे पहले भी भारत के गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने बीते नवंबर 2016 में भारतीय सेना पर राष्ट्रवादी कार्ड खेलते हुए नोटबंदी का बचाव किया था. गौरतलब है कि भारतीय सेना की वीरता और बलिदान को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. लेकिन राष्ट्रवाद के नाम पर एक सत्ताधारी पार्टी के सांसद का ऐसा फोटो शेयर करना काफी निराशजनक है. जहां लोग फेसबुक पेज पर अपने लाइक्स बढ़ाने के लिए इस तरह से नकली फोटो को शेयर कर रहें हैं वहीं सामरिक तरीके से राष्ट्रवाद के नाम धोखा देते हुए राजनीतिक पद को बरकरार रखने की कोशिश करते हैं.
मतगणना से पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था EVM हैकिंग का फर्जी लेटर
ट्रोलर्स के निशाने पर अमीषा पटेल की ये फोटो, किसी ने कहा बुढ़िया तो किसी ने सनी लियोन