Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा में रेप की घटनाओं पर BJP सांसद राजकुमार सैनी का विवादित बयान, कहा- आदिकाल से हो रही हैं रेप की घटनाएं

हरियाणा में रेप की घटनाओं पर BJP सांसद राजकुमार सैनी का विवादित बयान, कहा- आदिकाल से हो रही हैं रेप की घटनाएं

हरियाणा में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने बेहद शर्मनाक बयान दिया था. इससे पहले एडीजी आरश्री मिश्रा ने भी रेप की घटनाओं को लेकर विवादिक बयान दिया था. लगातार रेप की घटनाओं के बाद एक बार फिर नाबालिग का अपहरण हुआ है.

BJP MP Rajkumar saini controversial statement on rapes
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2018 15:26:09 IST

कैथलः हरियाणा में पिछले दिनों हुई रेप की घटनाओं पर कुरुक्षेत्र के बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने विवादित बयान दिया है. हरियाणा में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर सांसद ने कहा कि रेप की घटनाएं तो आदिकाल से हो रही हैं और ऐसी घटनाएं सरकार से पूछकर नहीं होती. उन्होंने कहा कि देश की जनसंख्या बढ़ना भी रेप की घटनाओं को बढ़ावा देता है. बता दें इससे पहले भी एडीजी आरसी मिश्रा ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा था कि ये समाज का हिस्सा है, इस तरह की घटनाएं अनंतकाल से होती चली आ रही हैं.

गौरतलब है कि हरियाणा में लगातार रेप की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है. पिछले दिनों गुड़गांव में हुए गैंगरेप के शुक्रवार को एक नाबालिग का अपहरण कर लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले दस दिनों में गैंगरेप की करीब आठ-दस घटनाएं हुई है लेकिन ज्यादातर मामलों को पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है. बादशाहपुर थाना के गांव बेगमपुर खटौला में 12 व 7 साल की बच्चियां पास की फैक्ट्री में अपने पिता को सुबह खाना देने गई थी.

बड़ी बहन आगे थी वहीं छोटी पीछे चल रही थी इसी बीच एक लाल रंग की कार बड़ी बहन के पास आकर रुकी और कार से उतरे तीन लड़कों ने उसकी बहन खींचकर गाड़ी में ले गए. जींद, पानीपत, फरीदाबाद और पिंजौर में एक के बाद नृशंस वारदातों से लोग गुस्से में है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने मन की बात के लिए पीएम मोदी से पूछे 3 सवाल, डोकलाम, नौकरी और रेप की घटनाओं से कैसे निपटेंगे?

हरियाणा में रेप के बाद रेप पर मनोहरलाल खट्टर सरकार के एडीजी का निर्लज्ज बयान- ये सब तो अनंतकाल से हो रहा है

 

Tags