Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चाय से शुरू हुई थी सरकार और गाय पर आकर अटक गई, चुपचाप सुनते रहे सांसदों….

चाय से शुरू हुई थी सरकार और गाय पर आकर अटक गई, चुपचाप सुनते रहे सांसदों….

नई दिल्ली: आप तो जानते ही होंगे कि अभी कुछ दिनों पहले ही मॉनसून सत्र खत्म हुआ है. इसी दौरान सांसद के कई सारे वीडियो भी वायरल हुए थे. उसी वीडियो में से एक वीडियो टीएमसी सांसद सयानी घोष का वायरल हो रहा है, जिसमें वो बीजेपी पर तंज कसते हुए नजर आ रही है. […]

SAINY GHOSH
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2024 08:31:35 IST

नई दिल्ली: आप तो जानते ही होंगे कि अभी कुछ दिनों पहले ही मॉनसून सत्र खत्म हुआ है. इसी दौरान सांसद के कई सारे वीडियो भी वायरल हुए थे. उसी वीडियो में से एक वीडियो टीएमसी सांसद सयानी घोष का वायरल हो रहा है, जिसमें वो बीजेपी पर तंज कसते हुए नजर आ रही है.

 

विकास की मौसी भटक गई

 

बता दें  कि वीडियो में आप देख सकते है कि वो बीजेपी पर तंज कसते हुए दिख रही है. वहीं उन्होंने कहा कि चाय से शुरू हुई थी सरकार और गाय पर आकर अटक गई और विकास की मौसी 10 साल में रास्ते में भटक गई. ये बोलते रहे कि गाय हमारी माता है, लेकिन मां की रक्षा करने इन्हें नहीं आता हैं. इस देश के लोगों का यही है किस्सा है, जिसको जिताया वो राजा की तरह जाएगा और जिन्होंने जिताया वो फकीर की तरह जाएगा.

 

 

रोज खाओ अंडे

 

वहीं उन्होंने आगे कहा कि सरकार उन्हें रिलीफ नहीं देती है, जो विदेश में जाकर मिल्क शेक की चुस्कियां लगाते हैं. ये सरकार उनको रिलीफ नहीं देती जो आम आदमी दो पैकेट दूध खरीदने से पहले दस बार सोचता हैं. सयानी ने कहा कि हम बचपन से सुनते है संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे और अंडे का फंडा यहीं है सर भारत के बच्चों के किस्मत में महीने में एक अंडा नहीं मिलता है.

 

 

ये भी पढ़ें: देखो-देखो सो गया! जब वक्फ संशोधन बिल पेश किया जा रहा था, तो राहुल मार रहे थे खर्राटे, फिर सांसदों ने…