Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेंगलुरु में BJP राष्ट्रीय परिषद बैठक, मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, 8 राज्यों पर हो सकते हैं बड़े फैसले

बेंगलुरु में BJP राष्ट्रीय परिषद बैठक, मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, 8 राज्यों पर हो सकते हैं बड़े फैसले

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज 18 अप्रैल 2025 से बेंगलुरु में शुरू हो चुकी है. यह तीन दिवसीय बैठक 20 अप्रैल तक चलेगी. जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रीय पदाधिकारी और विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.

BJP National President
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2025 18:55:25 IST

BJP National President Meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज 18 अप्रैल 2025 से बेंगलुरु में शुरू हो चुकी है. यह तीन दिवसीय बैठक 20 अप्रैल तक चलेगी. जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता राष्ट्रीय पदाधिकारी और विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के साथ-साथ मध्यप्रदेश समेत 8 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति जैसे बड़े फैसलों की संभावना है.

नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन

वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त हो चुका है और तब से वे अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. BJP में परंपरागत रूप से कोई नेता दो कार्यकाल से अधिक राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनता लेकिन नड्डा की स्थिति असामान्य रही है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है जो 2029 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करेगा.

पार्टी को ऐसे नेता की तलाश है जो संगठन को मजबूती दे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा के साथ तालमेल बनाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का विश्वासपात्र हो. साथ ही विपक्ष के हमलों का जवाब देने में सक्षम हो. यह चयन न केवल संगठनात्मक बल्कि BJP के भविष्य की राजनीतिक रणनीति के लिए भी महत्वपूर्ण है.

सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा इस बैठक में हो सकती है. ये बदलाव आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं. पार्टी का फोकस बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने और क्षेत्रीय चुनौतियों से निपटने पर है.

बैठक का क्या है एजेंडा?

बेंगलुरु में हो रही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 2029 के लोकसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करना है. इसके अलावा बूथ प्रबंधन, कार्यकर्ता प्रशिक्षण, और संगठनात्मक विस्तार जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी. पार्टी नेतृत्व यह सुनिश्चित करना चाहता है कि BJP का विशाल संगठनात्मक ढांचा आगामी चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार रहे.

क्यों है यह बैठक अहम?

यह बैठक BJP के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह संगठनात्मक ढांचे को नई दिशा देगी. नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्षों का चयन पार्टी की भविष्य की रणनीति को आकार देगा. इसके साथ ही यह बैठक BJP की एकजुटता और उसकी चुनावी तैयारियों का संदेश भी देगी.

यह भी पढ़ें- Waqf case: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन पर चल रही थी बहस, CJI ने अचानक रोका फिर उठाया मुर्शिदाबाद हिंसा का मुद्दा

Tags