Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bjp Office: तीन राज्यों में भाजपा की बढ़त, आज शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Bjp Office: तीन राज्यों में भाजपा की बढ़त, आज शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने तीनों राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी ने कांग्रेस को पीछे छोड़कर रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे […]

Assembly election result 2023
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2023 13:01:40 IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने तीनों राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी ने कांग्रेस को पीछे छोड़कर रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है।

भाजपा ने छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है. जहां तेलंगाना में 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की थी तो वहीं इस साल दोपहर एक बजे तक के रुझानों के अनुसार 9 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि शाम पांच बजे से भाजपा मुख्यालय में जश्न होगा. पीएम नरेन्द्र मोदी शाम 6 बजकर 30 मिनट पर बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

छत्तीसगढ़ में उलटफेर के संकेत

चुनाव परिणाम के बीच छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर दिख रहा है. यहां कांग्रेस को पछाड़कर भाजपा आगे चल रही है. भाजपा 53 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है. हालांकि यह रुझान है लेकिन अंतिम आंकड़ा नहीं. काउंटिंग जब शुरू हुई तो कांग्रेस आगे चल रही थी. इस रुझानों में कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन