Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP on Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी को महासचिव बनाने पर भड़की बीजेपी, कहा- कांग्रेस ने मान लिया कि राहुल गांधी फेल हो गए

BJP on Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी को महासचिव बनाने पर भड़की बीजेपी, कहा- कांग्रेस ने मान लिया कि राहुल गांधी फेल हो गए

BJP on Priyanka Gandhi: राहुल गांधी ने बुधवार को बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी का कांग्रेस महासचिव बनाया है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी गई है. इसके बाद बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि वंशवाद बढ़ाने के अलावा कांग्रेस से उम्मीद ही क्या की जा सकती है.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा अस्पताल में भर्ती
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2019 14:11:13 IST

नई दिल्ली. प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस महासचिव बनाए जाने को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस परिवार को पार्टी समझती है और बीजेपी पार्टी को परिवार. बीजेपी ने कहा कि लोकसभा 2019 चुनाव में यूपी को लेकर राहुल गांधी में घबराहट है, जिसके बाद प्रियंका नाम की बैसाखी को लाया गया है.  पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ”परिवारवाद बढ़ाने के अलावा कांग्रेस से उम्मीद ही क्या की जा सकती है.

वे परिवार को पार्टी मानते हैं और बीजेपी पार्टी को परिवार समझती है. कांग्रेस ने यह मान लिया है कि राहुल गांधी फेल हो गए हैं.” प्रियंका गांधी फिलहाल देश से बाहर हैं और फरवरी में कामकाज संभालेंगी. वह रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस का प्रचार करती रही हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई बार आलाकमान से प्रियंका को राजनीति में लाए जाने की गुहार लगाई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी गई है.

वहीं राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को राजनीति में लाए जाने पर राय रखी. राहुल ने कहा, प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों ही ताकतवर नेता हैं. हम चाहते हैं कि युवा नेता यूपी की राजनीति को बदलें. कांग्रेस चीफ ने कहा, हमारा मायावती और अखिलेश यादव से कोई बैर नहीं है. मैं दोनों का बहुत सम्मान करता हूं. जहां मुमकिन होगा, हम उनके साथ सहयोग करेंगे. लेकिन हम तीनों का लक्ष्य सिर्फ बीजेपी को हराना है. मगर यह कांग्रेस की विचारधारा को बचाने की लड़ाई है. राहुल ने कहा, मुझे व्यक्तिगत तौर पर खुशी हो रही है कि प्रियंका अब मेरे साथ काम करेंगी. वे बहुत कर्मठ हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बहुत डायनमिक लीडर हैं. बीजेपी वाले घबराए हुए हैं. 

Priyanka Gandhi Congress General Secretary: नरेंद्र मोदी-अमित शाह के लिए राहुल गांधी का सरप्राइज, प्रियंका गांधी को महासचिव बना कर कांग्रेस ने दिया बड़ा चैलेंज

Priyanka Gandhi Enter in Politics: प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री से हिला सोशल मीडिया, लोग बोले- मतलब पप्पू फेल हो गया

 

Tags