Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी करे ये काम… फिर सभी सांसदों के साथ PM मोदी को समर्थन दे देंगे उद्धव ठाकरे

बीजेपी करे ये काम… फिर सभी सांसदों के साथ PM मोदी को समर्थन दे देंगे उद्धव ठाकरे

मुंबई/नई दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बीते दिनों बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) मराठा और धनगर समाज के आरक्षण का मामला सुलझा लेते हैं तो वे और उनकी पार्टी के सभी सांसद एनडीए सरकार को समर्थन दे देंगे. […]

(PM Modi-Uddhav Thackeray)
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2024 20:50:42 IST

मुंबई/नई दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने बीते दिनों बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) मराठा और धनगर समाज के आरक्षण का मामला सुलझा लेते हैं तो वे और उनकी पार्टी के सभी सांसद एनडीए सरकार को समर्थन दे देंगे. मालूम हो कि लोकसभा में उद्धव की पार्टी के 9 सांसद हैं.

महाराष्ट्र में चुनाव की तैयारियां तेज

बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. सत्ताधारी गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच खूब सियासी वार-पलटवार हो रहा है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर खूब निशाना साधा है.

उद्धव ठाकरे ने और क्या कहा?

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी वालों की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पसीना आ गया था. अगर मुंबई में आखिरी चरण तक चुनाव कराया जाता तो बीजेपी के लिए और कठिनाई होती. बीजेपी वालों ने जितनी सीटें अभी जीती हैं वो भी वो नहीं जीत पाते.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में उद्धव के बाद अब भाई राज ठाकरे ने BJP को दिया झटका! किया ये बड़ा ऐलान