अहमदाबादः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नाम से सोमनाथ मंदिर के गैर हिंदू रजिस्टर में एंट्री पर एक तरफ जहां बवाल मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले में सफाई दे दी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि राहुल ना केवल हिंदू बल्कि वे जनेऊ भी पहनते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को राजनीति का स्तर इतना नहीं गिराना चाहिए. बीजेपी लोगों को मुख्य मुद्दों से भटका रही है. राहुल गांधी का बचाव करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने विजिटर्स बुक में एंट्री की थी. उन्होंने कहा कि जिस हस्ताक्षर पर विवाद हो रहा है वो अलग हैं. न ही वह सिग्नेचर राहुल गांधी के हैं और न ही यह वह रजिस्टर है जो राहुल गांधी को हस्ताक्षर के लिए दिया गया था.
राहुल गांधी बुधवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे इस दौरान उनके हस्ताक्षर ने बवाल खड़ा कर दिया. दरसल सोमनाथ मंदिर का नियम है कि कोई भी गैर हिंदू व्यक्ति को मंदिर में जाने से पहले परमीशन लेने पड़ती है और उन्हें एक अलग रजिस्टर में एंट्री करनी पड़ती है. बता दें राहुल गांधी के साथ पार्टी के नेता अहमद पटेल भी मंदिर पहुंचे थे जिसके चलते उन्होंने गैर हिंदू वाले रजिस्टर में साइन किए लेकिन उसी कॉपी में राहुल गांधी के हस्ताक्षर की कॉपी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जुसके बाद विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथों लिया साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.
#WATCH: Randeep Surjewala says, na kewal Rahul Gandhi Hindu dhram se hain parantu wo janeu dhaari Hindu hain. pic.twitter.com/9G4WJ6Ggb3
— ANI (@ANI) November 29, 2017
विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि जिस हस्ताक्षर पर विवाद हो रहा है वह राहुल के हैं ही नहीं.
यह भी पढ़ें- सोमनाथ मंदिर से ज्यादा रहस्यमयी थे उसके दरवाजे, ब्रिटेन की संसद तक में हो गई थी बहस
यह भी पढ़ें- सोमनाथ मंदिर के गैर हिंदू रजिस्टर में नाम दर्ज होने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राहुल गांधी