Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोमनाथ रजिस्टर विवाद पर बोले रणदीप सुरजेवाला- राहुल जनेऊधारी हिंदू हैं, मुद्दों से भटका रही BJP

सोमनाथ रजिस्टर विवाद पर बोले रणदीप सुरजेवाला- राहुल जनेऊधारी हिंदू हैं, मुद्दों से भटका रही BJP

सोमनाथ मंदिर के गैर हिंदू व्यक्ति के एंट्री वाले रजिस्टर में अहमद पटेल के साथ राहुल गांधी के हस्ताक्षर की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उन्हें आड़े हाथों लिया गया हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई देकर कहा कि वह हस्ताक्षर राहुल के हैं ही नहीं.

रणदीप सुरजेवाला
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2017 19:57:24 IST

अहमदाबादः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नाम से सोमनाथ मंदिर के गैर हिंदू रजिस्टर में एंट्री पर एक तरफ जहां बवाल मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले में सफाई दे दी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि राहुल ना केवल हिंदू बल्कि वे जनेऊ भी पहनते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को राजनीति का स्तर इतना नहीं गिराना चाहिए. बीजेपी लोगों को मुख्य मुद्दों से भटका रही है. राहुल गांधी का बचाव करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने विजिटर्स बुक में एंट्री की थी. उन्होंने कहा कि जिस हस्ताक्षर पर विवाद हो रहा है वो अलग हैं. न ही वह सिग्नेचर राहुल गांधी के हैं और न ही यह वह रजिस्टर है जो राहुल गांधी को हस्ताक्षर के लिए दिया गया था.

राहुल गांधी बुधवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे इस दौरान उनके हस्ताक्षर ने बवाल खड़ा कर दिया. दरसल सोमनाथ मंदिर का नियम है कि कोई भी गैर हिंदू व्यक्ति को मंदिर में जाने से पहले परमीशन लेने पड़ती है और उन्हें एक अलग रजिस्टर में एंट्री करनी पड़ती है. बता दें राहुल गांधी के साथ पार्टी के नेता अहमद पटेल भी मंदिर पहुंचे थे जिसके चलते उन्होंने गैर हिंदू वाले रजिस्टर में साइन किए लेकिन उसी कॉपी में राहुल गांधी के हस्ताक्षर की कॉपी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जुसके बाद विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथों लिया साथ ही सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

Rahul Gandhi

Inkhabar

Inkhabar

विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि जिस हस्ताक्षर पर विवाद हो रहा है वह राहुल के हैं ही नहीं.

यह भी पढ़ें- सोमनाथ मंदिर से ज्यादा रहस्यमयी थे उसके दरवाजे, ब्रिटेन की संसद तक में हो गई थी बहस

यह भी पढ़ें- सोमनाथ मंदिर के गैर हिंदू रजिस्टर में नाम दर्ज होने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राहुल गांधी

 

 

 

Tags