Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • EVM बनाने वाली कंपनी में BJP के पदाधिकारी डायरेक्टर, फिर कैसे ये सेफ? कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाया सवाल

EVM बनाने वाली कंपनी में BJP के पदाधिकारी डायरेक्टर, फिर कैसे ये सेफ? कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाया सवाल

नई दिल्ली। Congress on EVM: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन्स की विश्वसनीयता को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ईवीएम बनाने वाली कंपनी) में भाजपा ऑफिस के पदाधिकारी और नॉमिनी डायरेक्टर हैं, तब क्या ईवीएम सुरक्षित हैं? If Bharat Electronics Ltd, […]

Randeep surjewala
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2024 12:47:07 IST

नई दिल्ली। Congress on EVM: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन्स की विश्वसनीयता को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अगर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (ईवीएम बनाने वाली कंपनी) में भाजपा ऑफिस के पदाधिकारी और नॉमिनी डायरेक्टर हैं, तब क्या ईवीएम सुरक्षित हैं?


उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इस स्थिति में मुक्त और स्वतंत्र चुनाव हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि इलेक्शंस की पवित्रता को कौन बचाएगा? आखिरकार इस मसले पर इलेक्शन कमीशन शांत क्यों है? उन्होंने कहा कि बोलिए और लोकतंत्र बचाइए! बता दें कि इससे पहले भी तमाम विपक्षी दल ईवीएम की विश्वसनियता पर सवाल उठा चुके हैं।

पूर्व IAS का चुनाव आयोग को पत्र

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कांग्रेसी प्रवक्ता की तरफ से ये पोस्ट ऐसे समय पर किया गया है जब हाल में चुनाव आयोग को इस मामले को लेकर पत्र लिखा गया था। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत सरकार में सचिव स्तर के अधिकारी रह चुके सेवानिवृत आईएएस अधिकारी ईएएस शर्मा ने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिख कर कहा कि ईवीएम बनाने वाली कंपनी के 4 स्वतंत्र निदेशक भाजपा से जुड़े रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि भाजपा से जुड़े इन व्यक्तियों को निदेशक पद से हटाया जाए।