Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीजेपी की सोची समझी साजिश…वक्फ कानून संशोधन बिल पर तेजस्वी यादव बोले

बीजेपी की सोची समझी साजिश…वक्फ कानून संशोधन बिल पर तेजस्वी यादव बोले

नई दिल्ली: वक्फ कानून संशोधन बिल गुरुवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया है. इस बिल को लेकर इंडिया गठबंधन लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है.

Tejashwi Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2024 20:01:47 IST

नई दिल्ली: वक्फ कानून संशोधन बिल गुरुवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया है. इस बिल को लेकर इंडिया गठबंधन लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. वहीं इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वक्फ कानून संशोधन बिल का विरोध किया है और कहा है कि वक्फ कानून में संशोधन बिल बीजेपी की सोची समझी साजिश है, जिसमें जदयू-लोजपा सहभागी है.

तेजस्वी ने रखा अपना पक्ष

तेजस्वी यादव ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि वक्फ कानून में संशोधन एक सोची समझी साजिश के साथ बीजेपी ला रही थी तथा जदयू-लोजपा इस प्रक्रिया में सहभागी रही. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित अनेक मुस्लिम तंजिमों, दानिशवरों और हमारी पार्टी के मुस्लिम लीडरान से प्राप्त सुझाव एवं विमर्श उपरांत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी और मैंने लोकसभा और राज्य सभा के अपने सांसदों को इस संविधान विरोधी बिल का पुरजोर विरोध करने को कहा था. संविधान की धारा-29 हर धर्म को स्वायत्तता और स्वतंत्रता देती है और उसका सम्मान खारिज करने की हर नीति और नीयत के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे. संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में हमारे दल के सदस्य बिंदुवार हर पहलू पर अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे.

विपक्षी का विरोध

सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ कानून से संबंधित एक विधेयक पेश किया और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजने की अनुशंसा की. इस पर विपक्षी दलों ने लोकसभा में पुरजोर विरोध किया और कहा कि यह खतरनाक विधेयक संविधान और संघवाद पर हमला है तथा मुस्लिम विरोधी है.

पीरियड्स ने चानू को हराया…मेडल न जीतने पर छलका मीराबाई का दर्द, मांगी देश से माफ़ी