Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खून खौल रहा है, आतंकियों को जवाब जरूर मिलेगा, मन की बात में बोले PM मोदी

खून खौल रहा है, आतंकियों को जवाब जरूर मिलेगा, मन की बात में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को याद किया। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के खिलाफ देश एकजुट होकर बोल रहा है। पूरी दुनिया के लोगों ने इस पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Mann ki baat
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2025 11:46:34 IST

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के 6 दिन बाद यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को याद किया।

उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के खिलाफ देश एकजुट होकर बोल रहा है। पूरी दुनिया के लोगों ने इस पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देशवासियों का खून खौल रहा है। मैं सभी देशवासियों से कहना चाहता हूं कि पीड़ित परिवारों को न्याय जरूर मिलेगा।

कश्मीर में लौट रही थी शांति

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाई अच्छे से चल रही थी, विकास कार्यों में भी जबरदस्त तेजी आई थी, वहां का लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, टूरिस्टों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी और लोगों की आमदनी बढ़ रही थी, साथ ही युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे। लेकिन देश के दुश्मनों को यह सब रास नहीं आया और उन्होंने आतंकी हमला करवाया।

दोषियों को सख्त जवाब मिलेगा

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों और हमले की साजिश रचने वाले लोगों को सख्त जवाब मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

अब दिल्ली पहुंचकर नाश्ता करेंगे! इस पाकिस्तानी नेता की भारत को सीधी धमकी