Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पद्मावती का विरोध, राजस्थान के नाहरगढ़ किले की प्राचीर पर धमकी के साथ लटका मिला व्यक्ति का शव

पद्मावती का विरोध, राजस्थान के नाहरगढ़ किले की प्राचीर पर धमकी के साथ लटका मिला व्यक्ति का शव

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 'पद्मावती का विरोध' शीर्षक से दी गई इस धमकी में कहा गया है कि हम पुतले नहीं जलाते, लटका देते हैं.

Body found hanging
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2017 12:07:35 IST

जयपुर. फिल्म पद्मावती का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब फिल्म का विरोध जानलेवा मोड़ तक पहुंचा दिया है. जयपुर के पास स्थित नाहरगढ़ के किले से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ पाया गया है जिसके साथ एक धमकी भी दी गई है. धमकी में लिखा गया है कि हम पुतले नहीं जलाते लटका देते हैं. पद्मावती के विरोध से इस हत्या का जुड़ना मामले को संगीन बना रहा है. पुतलों की जगह हम खुद को खत्म कर रहे हैं. मृतक युवक का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है. करणी सेना ने इस घटना की निंदा की और कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. जिस नाहरगढ़ के किले में युवक का शव लटका मिला उसे 1734 में महाराज सवाई जय सिंह द्वितीय ने बनवाया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को किले से उतार लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

शव मिलने की खबर के बाद करणी सेना के प्रमुख ने लोकेंद्र ने कहा कि ‘जो कुछ हुआ वो बहुत गलत है. लोग जिस तरह आक्रोशित हो रहे हैं जोश में होश खो रहे हैं, उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ‘ये घटना पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण है. करणी सेना के लोग इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि फिल्म में पद्मावती की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है. 

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है कि ‘पद्मावती’ फिल्म के विरोध को लेकर लिखी धमकी का मृत व्यक्ति से संबंध है या फिर कोई शरारत है. यह भी हो सकता है कि जांच को प्रभावित करने के लिए किसी ने यह साजिश रची है. बता दें कि पद्मवाती की रिलीज टलने के बाद भी इस पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पहले फिल्म पद्मावती के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गुरुग्राम बार एसोसिएशन ने कहा है कि एसोसिएशन फिल्म का पूरे गुरुग्राम में विरोध करेगी. बार एसोसिएशन इस मामले में जल्द ही गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर व हरियाणा डीजीपी बी एस संधू से जल्द मिलेगी. बता दें कि सूरजपाल अम्मू जिला बार एसोसिएशन के सदस्य भी हैं.

दिल्ली HC ने फिल्म पद्मावती पर बैन की मांग वाली याचिका की खारिज

https://youtu.be/f8plkJA116c

Tags