Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी की सभा में किया था बम ब्लास्ट, पटना हाई कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा

PM मोदी की सभा में किया था बम ब्लास्ट, पटना हाई कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई उम्र कैद की सजा

पटना। पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की रैली में बम विस्फोट के सभी चार दोषियों की सजा को पटना हाईकोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया है। निचली अदालत ने चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी। दोषियों ने निचली अदालत के फैसले को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। 2014 के लोकसभा […]

Patna High Court
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2024 13:54:39 IST

पटना। पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की रैली में बम विस्फोट के सभी चार दोषियों की सजा को पटना हाईकोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया है। निचली अदालत ने चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी।

दोषियों ने निचली अदालत के फैसले को पटना हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी हुंकार रैली को संबोधित करने पटना आए थे जिसमें उनके संबोधन से पहले और उसके दौरान बम विस्फोट हुए थे। पटना हाईकोर्ट ने अब चारों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

2013 में हुआ था ब्लास्ट

इस मामले में चार दोषियों की मौत की सजा को अब 30 साल कैद में बदल दिया गया है जबकि आजीवन कारावास की सजा पाए दो लोगों की सजा बरकरार रखी गई है। सीरियल ब्लास्ट का यह मामला 27 अक्टूबर 2013 का है, जब नरेंद्र मोदी पटना के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे।

ये भी पढ़ेः-भारत में किस राज्य के लोग सबसे अधिक आत्महत्या करते हैं? आंकड़े जानकर सुन्न हो जाएगा दिमाग