नई दिल्ली: इसरो अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (SPADEX) मिशन के साथ इतिहास रचने जा रहा है. इसमें शामिल दो उपग्रह अब कक्षा में सिर्फ़ 15 मीटर की दूरी पर स्थित हैं. दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से कांप रहा है. बारिश, कोहरा और शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बीते शनिवार शाम को दिल्ली-NCR में लगातार बारिश हुई जिस कारण से ठंड काफी बढ़ गई है.
कल यानी शनिवार को दोनों उपग्रहों के बीच की दूरी 230 M थी. स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष में डॉकिंग तकनीक का प्रदर्शन करना है, जो भारत के भविष्य के अंतरिक्ष प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण है. यह मिशन अंतरिक्ष स्टेशन और चंद्रयान-4 की सफलता तय करेगा. इस मिशन में एक सैटेलाइट दूसरे सैटेलाइट को पकड़कर डॉकिंग करेगा. इससे ऑर्बिट में सर्विसिंग और ईंधन भरना भी संभव हो सकेगा।
मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही हालात रहे. यहां कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई. ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहे.इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की भी संभावना है. शनिवार को दिल्ली-NCR में हल्की बारिश के कारण न्यूनतम टेम्प्रेचर 7.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेम्प्रेचर नार्मल से तीन डिग्री कम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को न्यूनतम टेम्प्रेचर में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
ग्रेटर नोएडा के दुजाना थाना क्षेत्र के बादलपुर इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काला धुआं छा गया. इस भयावह मंजर को देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार फैक्ट्री परिसर में मौजूद 25 मवेशी आग में फंस गए। घटना की सूचना पाकर बादलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर मवेशियों को बाहर निकाला.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. भारत से बातचीत के बाद उन्होंने भारत से सीधे पाकिस्तान जाने की अपनी योजना टाल दी है। दरअसल, पहले ऐसी खबरें थीं कि प्रबोवो भारत के बाद पाकिस्तान जाएंगे.इस पर भारत को आपत्ति थी. हालांकि, अब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पाकिस्तान की बजाय मलेशिया का दौरा करने जा रहे हैं। राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो के इस नए कार्यक्रम से यह लगभग तय माना जा रहा है कि वह गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे. यदि रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए तो यह तीसरी बार है जब भारत ने किसी इंडोनेशियाई राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस के लिए आमंत्रित किया है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान से होगा. इस बार टीम की कप्तानी मिशेल सेंटनर करने वाले हैं. इसके अलावा 15 सदस्यीय टीम में केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
Also read…