Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दुल्हन ने सुहागरात मनाने से किया मना, फिर साबित हुआ घूंघट के पीछे का राज, पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश

दुल्हन ने सुहागरात मनाने से किया मना, फिर साबित हुआ घूंघट के पीछे का राज, पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश

नई दिल्ली: शादी का दिन हर लोगों के लिए बेहद खास होता हैं. वहीं अगर शादी में कुछ ऐसा हो जाए तो, वो जिंदगी भर याद रहती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रही हूं, दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का मामला सामने आया […]

bride refused celebrate wedding night secret behind veils proved
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2024 17:37:02 IST

नई दिल्ली: शादी का दिन हर लोगों के लिए बेहद खास होता हैं. वहीं अगर शादी में कुछ ऐसा हो जाए तो, वो जिंदगी भर याद रहती हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रही हूं, दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का मामला सामने आया है.

तो चलिए शुरुआत करते है. एक शख्स के शादी हुए 12 दिन ही हुए थे, ठीक 12 दिन के बाद उसे मालुम होता है कि जिससे उसने शादी की थी, वो एक महिला नहीं बल्कि लड़का है. अब यहां से शुरू होता है, असल मामला. तो आईए बताते है आपको….

 

एक साल तक डेट भी किया

 

बता दें कि ये दोनों एक दूसरे को एक साल तक डेट भी किए थें. कई बार दोनों एक दूसरे से बाहर में भी मिले और साथ में खाना भी खाया, लेकिन लड़के को वो लड़की यानी की पुरुष इस बात का भनक तक लगने दिया कि वो एक लड़का है. हालांकि इन दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. वहीं बात आगे बढ़ते-बढ़ते 12 अप्रैल को दोनों ने शादी कर ली.

 

बीवी के ऊपर हुआ शक

 

जिस शख्स के साथ ये घटना हुई, उसका नाम एके है. वहीं उसने बताया कि उसकी बीवी हमेशा मुंह ढकने वाले कपड़े का जिद किया करती थी. शादी में अदिंदा कांजा 5 ग्राम सोना भी लाई थी. शादी के बाद जब सुहागरात की बारी आई तो उसने बहना बना कर टाल दिया, जिसके बाद से एके को अपनी बीवी के ऊपर शक होने लगा, लेकिन ये शख्स यकिन में तब बदला जब उसकी बीवी ने शादी रजिस्टर करवाने से इंकार कर दिया, इसी बात के इंकार करने से पूरा सच सामने आ गया.

 

एके से पैसे ऐंठना था

 

असल बात तो यह है कि शादी करने वाली एक SCAMMER था. उसका इरादा ये था कि वो एके से पैसे ऐंठना था. जब एके उसके नजदीक आने की कोशिश करता, तो वो कोई बहना बनाकर उससे दूर भाग जाता था. इसके बाद जब एके ने अपनी बीवी की छानबीन करनी शुरू की तो पता चला कि वो अनाथ नहीं है, बल्कि उसका पूरा परिवार है.

उस लड़का का नाम ऐश था. बता दें कि ये सिर्फ एके को ही नहीं, बल्कि 2020 से लड़कियों के कपड़े पहनकर लोगों को बेवकूफ बना रहा था. पुलिस ने ऐश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें: भाभी के साथ देवर ने बनाए शारीरिक संबंध, शादी का भी दिया झांसा, जाने यहां पूरा मामला…