Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विनेश-बजरंग के खिलाफ हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे बृजभूषण, किया ये बड़ा ऐलान

विनेश-बजरंग के खिलाफ हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे बृजभूषण, किया ये बड़ा ऐलान

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी है. इस बीच शुक्रवार को स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. बता दें कि विनेश और बजरंग उन पहलवानों में शामिल हैं, जिन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए […]

Bajrang Punia-Vinesh and Brijbhushan Sharan Singh
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2024 21:51:56 IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी है. इस बीच शुक्रवार को स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया. बता दें कि विनेश और बजरंग उन पहलवानों में शामिल हैं, जिन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इसके साथ ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन भी किया था.

कोई भी प्रत्याशी हरा देगा

बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये लोग (विनेश-बजरंग पूनिया) हवा के रुख को समझते हैं. इन्हें लग रहा है कि हरियाणा में विधानसभा का चुनाव जीत जाएंगे. लेकिन ये लोग हरियाणा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ जाएंगे, भाजपा का मामूली प्रत्याशी भी इन्हें मात दे देगा. इसके साथ ही बृजभूषण ने कहा कि अगर पार्टी आलाकमान कहेगा तो मैं हरियाणा जाकर इनके खिलाफ प्रचार भी करूंगा.

इस सीट से लड़ेंगी विनेश

बता दें कि विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. इससे पहले कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़ी रही. आंदोलन के वक्त जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, उस वक्त भाजपा को छोड़कर देश की हर पार्टी ने हमारा समर्थन किया था.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा बीजेपी में बगावत से टेंशन में मोदी-शाह, दिल्ली में बुलाई इमरजेंसी मीटिंग